अफ्रीकी देश इथोपिया ने सबसे कम समय में करोड़ों पेड़ लगाने का एक नायाब विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इथोपिया के लोगों ने 12 घंटे में 35 करोड़ पेड़ लगा दिए. इथोपिया के लोगों द्वारा लगाए गए इन करोड़ों पेड़ों के पीछे प्रधानमंत्री अबी अहमद के नेतृत्व में चलाए जा रहे "ग्रीन लिगेसी" नामक एक व्यापक वनीकरण अभियान है.
इस अभियान के तहत इथोपिया के लोगों से पेड़ लगाने की अपील की गई थी, जिसमें पूरे देश के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने अपनी अपील के 6 घंटे बाद एक ट्वीट किया और जानकारी दी कि इथोपिया में महज 6 घंटे के भीतर 15 करोड़ पेड़ लगा दिए गए हैं.
अभियान के शुरू होने के 12 घंटे बाद इथोपिया के एक मंत्री Getahun Mekuria ने ट्वीट कर जानकारी दी कि देशभर में 12 घंटे में 35,36,33,660 पेड़ लगाए जा चुके हैं. बता दें कि साल 2017 में भारत के करीब 15 लाख लोगों ने मिलकर 12 घंटे के भीतर 1 करोड़ 60 लाख पेड़ लगाए थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड था.
Source : News Nation Bureau