महिला बनने के लिए डॉक्टर ने कराया था सेक्स चेंज, मदुरै की सड़कों पर इस हालत में दिखी

सड़कों पर भीख मांगते मिली महिला डॉक्टर साल 2018 में मदुरै सरकारी चिकित्सा कॉलेज से स्नातक हुई थी. उन्होंने महिला बनने के लिए लिंग परिवर्तन कराया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Telangana doctors remove woman stomach

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

तमिलनाडु के मदुरै में पुलिस विभाग भीख मांग रही एक महिला डॉक्टर की मदद के लिए आगे आया है. यह महिला डॉक्टर पहले पुरुष थी लेकिन बाद वे अपना लिंग परिवर्तन करा महिला बन गई थी. मदुरै पुलिस अब महिला डॉक्टर के लिए एक क्लिनिक खोलने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि डॉक्टर अपने रिकॉर्ड में उचित बदलाव कराने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद का रुख करेंगी और क्लिनिक खोलेंगी.

ये भी पढ़ें- अपने ही 3 बच्चों को नहर में फेक आया सनकी पिता, वजह जान माथा पकड़ लेंगे आप

सड़कों पर भीख मांगते मिली महिला डॉक्टर साल 2018 में मदुरै सरकारी चिकित्सा कॉलेज से स्नातक हुई थी. उन्होंने महिला बनने के लिए लिंग परिवर्तन कराया था, जिसके बाद परिवार ने उनका बहिष्कार कर दिया था. इतना ही नहीं, लिंग परिवर्तन कराने के बाद उन्हें उस अस्पताल से भी निकाल दिया गया था, जहां वे एक साल से काम कर रही थी. तिलगर तिडल पुलिस ने हाल में दुकानदारों को परेशान करने और भीख मांगने के आरोप में कुछ किन्नरों को हिरासत में लिया था.

ये भी पढ़ें- खाना खाकर सोने गई थी लड़की, सुबह कमरे का मंजर देख पैरों तले खिसक गई जमीन

पुलिस निरीक्षक जी. कविता ने बताया, "शुरुआत में तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि वह एक डॉक्टर हैं. वह रो पड़ीं और कहा कि उनके पास मेडिकल डिग्री है लेकिन यह पहले वाले नाम पर है.’’ पुलिस ने उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया और मदुरै चिकित्सा कॉलेज के डॉक्टरों से संपर्क किया और पुष्टि की कि लिंग परिवर्तन करने वाली डॉक्टर कॉलेज में एक पुरुष थीं. अस्पताल से निकाले जाने के बाद उनके पास जिंदगी गुजारने का कोई साधन नहीं था तो हाल में किन्नरों के साथ भीख मांगने के लिए शामिल हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे पड़े बैग से आ रही थी जानी-पहचानी आवाज, खोलकर देखा तो उड़े होश

बहरहाल कविता उनका मामला लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास गईं ताकि उनकी मुमकिन मदद की जा सके. किन्नरों के लिए काम करने वाले संगठन सहोदरी फाउंडेशन की स्थापना करने वाली कल्कि ने मंगलवार को कहा, " लिंग के आधार उन्हें नौकरी देने से इनकार करना मानवाधिकार का उल्लंघन है." उन्होंने कहा कि अस्पताल लिंग के आधार पर किसी को भी नौकरी से नहीं निकाल सकता है और अगर अदालत का फैसला डॉक्टर के पक्ष में आ जाता है तो अस्पताल को उन्हें बहाल करना होगा.

Source : News Nation Bureau

Madurai Tamilnadu doctor Sex Change Madurai News
Advertisment
Advertisment
Advertisment