कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. लोग घर में रहकर नए-नए एक्टिविटी कर रहे हैं. फैमिली के साथ मस्ती करके वक्त बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची खतरनाक मस्ती करती दिखाई दे रही है. हालांकि इस मस्ती में उसने जरूरी प्रोटेक्शन ले रखा है.
दरअसल, बच्ची पॉपुलर गेम ‘मारियो कार्ट’ को ट्रेडमिल पर खेल रही है. वो एक टोकड़ी में बैठकर ट्रेडमिल (TradeMill) पर स्केटिंग करते हुए नजर आ रही है. वो बार-बार ट्रेडमिल की रफ्तार बढ़ा रही होती है. जिससे जमीन पर जब वो आ रही है तो नतीजे खतरनाक होते जाते हैं. आप भी इस वीडियो को देखिए.
इस वीडियो को जेसी रिंग ने शेयर किया है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया इसके वायरल होने में देर नहीं लगी. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.
हालांकि बच्ची इस खतरनाक गेम खेलते हुए हेलमेट पहना है. इसके साथ ही लैंडवाली जगह को सॉफ्ट रखा है ताकि गिरने पर चोट ना लगे. सामने उसने तकिया लगाया हुआ है. जेसी बार-बार स्पीड को बढ़ाती है जिसकी वजह से वो खतरनाक तरीके से गिरती भी है. जेसी को भी एक बार चोट लगी जैसा की आपने वीडियो में देखा.
यह वीडियो लोगों को खासा पसंद आ रही है. अबतक 25 हजार स ज्यादा कमेंट्स और 20 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Source : News Nation Bureau