Advertisment

लड़की ने अपने अपहरण का नाटक कर मां-बाप से मांगे 1 करोड़, आगे का वाकया कर देगा हैरान

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात लापता हुई लड़की ने अपने फोन से अपने माता-पिता को कई बार कॉल कर पैसे मांगे. हालांकि पुलिस द्वारा शनिवार को उसे इलाके में ही स्थित एक खेत से गिरफ्तार कर लिया गया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्यार में पागल आशिक ने खुद ही किया अपना किडनैप, वजह जान रह जाएंगे दंग

लड़की ने अपहरण का नाटक कर मां-बाप से मांगे 1 करोड़, आगे हुआ ऐसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एटा जिले की पुलिस ने शनिवार को एक 19 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने प्रेमी की मदद से खुद के अपहरण (kidnapping) होने की झूठी साजिश रच अपने माता-पिता से एक करोड़ रुपये मांगे थे. यह घटना नागला भजन गांव में हुई है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात लापता हुई लड़की ने अपने फोन से अपने माता-पिता को कई बार कॉल कर पैसे मांगे. हालांकि पुलिस द्वारा शनिवार को उसे इलाके में ही स्थित एक खेत से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें: बेटे के उग्र स्वभाव से परेशान पिता ने करवाया कत्ल, 2 लाख में भाड़े पर लाया था बदमाश

एटा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) - क्राइम, राहुल कुमार ने बताया, 'ये दोनों पड़ोसी है और करीब दो साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में है. हालांकि लड़की के माता-पिता उनके इस रिश्ते के खिलाफ रहे हैं.' हाल ही में लड़की को पता चला कि उसकी फैमिली की तरफ से एक स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है और इस पूरी परियोजना में एक करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस पैसे को ऐंठकर भागने की एक योजना बनाई. गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को अपना घर छोड़ने के बाद लड़की ने किडनैपर होने का नाटक कर फिरौती की रकम मांगने के लिए कॉल कर अपने माता-पिता से बात की.' उसके घरवालों ने पुलिस के पास जाने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: खुद को आर्मी का मेजर बता पुलिस पर झाड़ने लगा रौब, ID कार्ड देखा तो खुला भेद

एसपी ने आगे बताया, 'शुरूआत में हमने सोचा कि यह एक पेशेवर अपहरणकर्ता गिरोह का काम है और लड़की का पता लगाने के लिए पूरी पुलिस मशीनरी को तैनात किया है, लेकिन लगातार पैसे को लेकर तोल-मोल और घंटों बातचीत होने पर हम समझ गए कि इसमें कुछ गड़बड़ है. हमारी निगरानी टीम ने लड़की के उस फोन नंबर को ट्रैक किया जिसे वह अपने साथ ले गई थी.'

एसपी ने आगे इस बात की जानकारी दी, 'बाद में पता लगा कि फिरौती के लिए लड़की अपने ही फोन का इस्तेमाल कर रही थी. शनिवार को उसे उसके घर से कुछेक सौ मीटर की दूरी पर ही पाया गया. हमने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है.' अफसर ने कहा कि उसके बॉयफ्रेंड का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा, 'एक बार घटना के अनुक्रम का पता लगाने के बाद हम इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेंगे.'

Uttar Pradesh etah police ETah
Advertisment
Advertisment