Guinness World Records Of Most helicopter spins while skysurfing: अगर कोई शख्स हवा में उल्टा होकर पंखे की तरह घूमने लग जाए तो किसी का भी दिमाग एक पल के लिए सुन्न हो सकता है. हो सकता है बहुत से लोगों को ऐसा कुछ सुन कर यकीन करना भी मुश्किल लग रहा हो. लेकिन यह कोई बेतुकी बात नहीं बल्कि हकीकत है. यूएस के कीथ केबे एडवर्ड (Keith Kebe Edward) ने हवा में 175 चक्कर घूम ऐसा कर के दिखाया है. कीथ (Keith Kebe Edward) ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
कीथ (Keith Kebe Edward) ने स्काई सर्फिंग के दौरान 175 हेल्कॉप्टर स्पिन्स (Most helicopter spins while skysurfing) मारे, जबकि पिछली बार भी ये रिकॉर्ड उन्हीं (Keith Kebe Edward) के नाम था
यह भी पढ़ें: होटल के एक कमरे से इश्क चढ़ा परवान, फिर दो महिलाओं ने किया साथ रहने का ऐलान
खुद का ही रिकॉर्ड किया ब्रेक
कीथ (Keith Kebe Edward) ने स्काई सर्फिंग कर सबसे ज्यादा हेल्कॉप्टर स्पिन्स मार कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जबकि पिछली बार कीथ (Keith Kebe Edward) ने 160 हेल्कॉप्टर स्पिन्स (Most helicopter spins while skysurfing) मार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ेंः यकीनन नहीं खाया होगा कभी ऐसा करारा डोसा! प्रिंटर मशीन में हो रहा तैयार
वहीं इस बार कीथ (Keith Kebe Edward) ने 15 हेल्कॉप्टर स्पिन्स ज्यादा मार एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. कीथ (Keith Kebe Edward) ने पुराना रिकॉर्ड साल 2021 में बनाया था जबकि कीथ (Keith Kebe Edward) पहले ही अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करने की इच्छा भी जता चुके थे और आखिरकार उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया.
ये भी पढ़ेंः मरी हुई बच्ची ताबूत से लगाने लगी मां को आवाज, डॉक्टर्स ने मान लिया था डेड!
HIGHLIGHTS
- साल 2021 में कीथ ने 160 चक्कर मार बनाया था सबसे पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
- साल 2022 में कीथ ने 175 चक्कर मार खुद का रिकॉर्ड ब्रेक कर नया रिकॉर्ड बनाया