Advertisment

सूरत में कचरे से बनाई जा रही खूबसूरत मूर्तियां, तस्वीरें देख बोल उठेंगे Wow...

कहीं किसी चौराहे पर कूड़े से बनाए गए घोड़े लगाए गये हैं तो कहीं शेर. कहीं राक्षस की मूर्ति लगाई गई है. लोग नगरपालिका के इस काम की तारीफ करते नहीं चूक रहे हैं. कूड़े को कैसे खत्म करना है वो यहां के नगरपालिका से सीखनी चाहिए. 

author-image
nitu pandey
New Update
pic 2

सूरत में कचरे से बनाई जा रही खूबसूरत मूर्तियां, देखें तस्वीरें ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

गुजरात के सूरत में आप जब जाएंगे तो देखें कि चौक-चौराहे पर बड़ी-बड़ी मूर्तियां लगी हुई हैं. कहीं जानवर की तो कही राक्षस की. इन मूर्तियों को सिमेंट या फिर मिट्टी से साकार रूप नहीं दिया गया होता. बल्कि इसका निर्माण उस चीज से होता है जिसे हम फेंक देते हैं. कूड़ा हमारे देश में आज बड़ी समस्या बन गई है. कूड़े-कचरे को कैसे निपटाया जाए इसे लेकर अभी तक कोई ठोस उपाय सामने नहीं आया है. लेकिन गुजरात के सूरत में नगरपालिका ने इसे निपटाने का उपाय खोज लिया है. वो खोज है कूड़े के ढेर से मूर्तियों को बनाना. सूरत के जगह-जगह पर इसकी बानगी भी दिखती है.

कहीं किसी चौराहे पर कूड़े से बनाए गए घोड़े लगाए गये हैं तो कहीं शेर. कहीं राक्षस की मूर्ति लगाई गई है. लोग नगरपालिका के इस काम की तारीफ करते नहीं चूक रहे हैं. कूड़े को कैसे खत्म करना है वो यहां के नगरपालिका से सीखनी चाहिए. 

publive-image

नगरपालिका आयुक्त बंचानिधी पानी ने बताया कि हम लोग अपशिष्ट पदार्थ एकत्र करते हैं, जिसे फेंक दिया जाता है. इसके बाद इससे मूर्ति बनाते हैं. कूड़ से मूर्ति बनाने के लिए हमने विभिन्न कलाकारों और युवाओं को शामिल किया है. अभी तक हमने 58 मूर्तियां कूड़े से बनाई है.

और पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद

उन्होंने आगे बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हमने प्लास्टिक कचरे से राक्षस बनाया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में इसे लगाया गया है. 

publive-image

इसे भी पढ़ें:सीमा विवाद के बीच मिजोरम में पेट्रोल-डीजल का संकट, वितरण की सीमा तय

सूरत के नगरपालिका का कदम वाकई सराहनी है. कई बार ऐसा होता है कि हम कूड़े में ऐसी चीजों को घरों से बार निकाल देते हैं जिससे हम कई चीजें बना सकते हैं. सूरत की नगरपालिका ऐसी चीजों को इक्ट्ठा करके ना सिर्फ कचरे को खत्म कर रही है, बल्कि सूरत को खूबसूरत बनाने का काम भी कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

gujarat municipal-corporation sculptures
Advertisment
Advertisment
Advertisment