हमारे देश में भले ही शादी को सात जनों का रिश्ता माना जाता हो लेकिन दुनिया के हर देश में शादी को लेकर ऐसी मान्यताएं नहीं है. हर देश में शादी को लेकर अलग-अलग रीति-रिवाज है. आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें लोग सिर्फ एक दिन के लिए ही शादी करते हैं. इसके पीछे क्या वजह है ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं चीन की. जहां एक राज्य में शादी की ऐसे ही रीति-रिवाज निभाए जाते हैं जिसमें पुरुष सिर्फ 24 घंटों के लिए शादी करते हैं. ये परंपरा हाल के दिनों में यहां तेजी से बढ़ है.
ये भी पढ़ें: पालतू कुत्ते के साथ समुद्र में लापता हो गया था शख्स, तीन महीने बाद मिला जिंदा, जानिए कैसे बची जान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में गरीबी की वजह से जिन लोगों की शादी नहीं हो पाती वो लोग एक दिन की शादी की रस्म को निभाते हैं. दरअसल, चीन में जो लोग शादी के दौरान लड़की को तोहफे या रुपये देने में असमर्थ होते हैं. उनकी शादी नहीं हो पाती. ऐसे में ये लोग एक दिन के लिए शादी करते हैं जिससे वह शादीशुदा कहलाने लगें.
चीन के हुबेई प्रांत में होती है एक दिन की शादी
दरअसल, चीन के हुबेई प्रोविंस के ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे की शादी करने का प्रचलन है. क्योंकि इन इलाकों में गरीबी की वजह से बहुत से लड़कों की शादी नहीं हो पाती है, ऐसे में ये युवक मरने से पहले एक बार सिर्फ नाम के लिए शादी करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 6 सालों से ऐसी शादियों का चलन हुबेई प्रांत में बढ़ा है. ऐसी शादी कराने वाले शख्स का कहना है कि उनके पास कई पेशेवर दुल्हनें हैं, जो 40 हजार रुपये लेती हैं और एक दिन के लिए शादी करती हैं. इनमें ज्यादातर बाहर की लड़कियां होती हैं जिन्हें पैसों की बहुत जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: इस गांव को माना जाता है शापित, जहां तीन फीट के बाद रुक जाती है बच्चों की लंबाई
क्यों एक दिन की शादी करते हैं लोग
बता दें कि हुबेई प्रांत के ग्रामीण इलाकों में ऐसी मान्यता है कि किसी इंसान को मौत के बाद उसे परिवार के कब्रिस्तान में शादीशुदा होने के बाद ही दफनाया जाएगा. इसलिए गरीब पुरुष एक दिन की शादी के दौरान दुल्हन को अपनी पुश्तैनी कब्रगाह पर लेकर जाते हैं. जहां वह अपने पूर्वजों को बताते हैं कि उनकी शादी हो चुकी है. ऐसा करने से उस शख्स की जगह कब्रिस्तान में पक्की मानी जाती है.
Source : News Nation Bureau