गर कोई इंसान लगातार 1 महीने तक नहीं सोता है, तो क्या होगा आपने सोचा है? हमने देखा होगा कि अगर कोई इंसान एक दिन नहीं होता है तो वो परेशान हो जाता है लेकिन वो अगरर एक महीने नहीं सोए तो क्या हो सकता है? तो चलिए आपको विस्तार से जानकारी बताते हैं. लगातार नहीं सोना ये मानव शरीर और दिमाग के लिए अत्यंत घातक साबित हो सकता है. नींद की कमी के गंभीर परिणाम होते हैं, जिनमें मानसिक, शारीरिक, और भावनात्मक समस्याएं शामिल होती हैं.
इंसान तुरंत चला जाएगा डिप्रेशन?
नींद की कमी से मानसिक स्पष्टता में गिरावट होती है. लगातार नींद न आने से व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने और निर्णय लेने में कठिनाई होती है. लंबे समय तक नींद की कमी से मानसिक भ्रम और भ्रमित अवस्था (delirium) उत्पन्न होती है, जिससे व्यक्ति वास्तविकता और काल्पनिकता में भेद नहीं कर पाता.नींद की कमी से डिप्रेशन, चिंता और अन्य मानसिक विकार उत्पन्न होते हैं. नींद शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है. लगातार नींद न आने से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- पहली बार ऐसी हालत में दुनिया के सामने आई व्हेल, देख वैज्ञानिक भी हो गए हैरान
शुरू हो जाएगा चिड़चिड़ापन?
नींद की कमी से हृदय संबंधी समस्याएं जैसे उच्च रक्तचाप, हृदयाघात, और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है. नींद की कमी से हार्मोनल असंतुलन होता है, जिससे भूख और तृप्ति को नियंत्रित करने वाले हार्मोन प्रभावित होते हैं. ये वजन बढ़ने और मोटापे का कारण बन सकता है. नींद की कमी से व्यक्ति भावनात्मक रूप से अस्थिर हो सकता है, जिससे मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन, और आक्रामकता बढ़ सकती है.
कई तरह की हो जाएंगी बीमारियां?
नींद की कमी से व्यक्ति के सामाजिक संबंध प्रभावित हो सकते हैं. वे दूसरों के साथ ठीक से बातचीत नहीं कर पाते और अपने रिश्तों में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं. नींद माइंड के लिए जानकारी को प्रोसेस करने और याद लंबे समय तक नींद की कमी से दीर्घकालिक मानसिक और शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिनमें हृदय रोग, डिमेंशिया, और अन्य गंभीर स्थितियां शामिल हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau