आजादपुर मंडी में छोड़ी सब्जियां बेचकर पेट पालने वाले पारिवार को खाने के लाले

'हम ट्रकों से गिरी हुई बेकार सब्जियों को इकट्ठा करते थे और फिर बेचते थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से हम मंडी से सब्जियां नहीं ले पा रहे हैं.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Azadpur Subzi Mandi Corona Lockdown

ट्रकों से गिरी सब्जियां बेचकर पेट पालते हैं कई परिवार.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

शबाना, उसका पति और दो बच्चे बाजार में माल उतारने के दौरान ट्रकों से गिर जाने वाली सब्जियों को इकट्ठा करने के लिए रोज आजादपुर मंडी आते हैं. इसे फिर बेचकर परिवार अपना पेट पालता है, लेकिन हाल के दिनों में यह दंपति अब पर्याप्त सब्जियां इकट्ठा करने के मामले में खुशनसीब नहीं रह गया है. शबाना के पति सब्जी का ठेला लगाते थे, लेकिन अब इसे उनके दो बच्चों, एक साल की बेटी और 3 साल के बेटे के लिए बिस्तर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. शबाना का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) में उनके परिवार के लिए गुजर-बसर करना कठिन रहा है.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का ऐलान किया, NPA नियमों में बैंकों को राहत10 बड़ी बातें

बच्चों का दूध खरीदने तक के लिए लाले
शबाना कहती हैं कि जितनी कम कमाई उनकी हो पाती है, उसमें दूध खरीद पाना भी परिवार के लिए बड़ी बात है. वह कहती हैं, 'हम ट्रकों से गिरी हुई बेकार सब्जियों को इकट्ठा करते थे और फिर बेचते थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से हम मंडी से सब्जियां नहीं ले पा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मंडी में ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के कारण बहुत कम ट्रकों से माल उतारा जा रहा है, जिसके कारण बहुत कम मात्रा में सब्जियां मिलती हैं.' दिल्ली सरकार के फैसले पर निराशा जताते हुए, शबाना ने कहा कि सरकार को इस तरह के कठोर फैसले लेने से पहले गरीबों के लिए व्यवस्था करनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ेंः इस पूर्व मुख्यमंत्री ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, धूमधाम से की बेटे की शादी

मंडी के लिए ऑड-ईवन योजना
दिल्ली सरकार ने 12 अप्रैल को कहा कि कोरोनो वायरस फैलने की आशंका के बीच सामाजिक दूरी को लागू करने के लिए, आजादपुर मंडी में अब सब्जियों और फलों के लिए अलग-अलग समय होगा, स्टॉल नंबरों के लिए ऑड-ईवन योजना लागू की गई है. कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी), आजादपुर मंडी के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के अनुसार, ईवन नंबर वाले स्टॉल ईवन तारीखों पर लगेंगे और ऑड नंबर वाले स्टॉल ऑड तारीखों पर लगेंगे. जहां सब्जियां सुबह 6 से 11 बजे के बीच बेची जाएंगी, फलों के लिए समय दोपहर 2 से शाम 6 बजे के बीच होगा.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: खुशखबरी, 20 अप्रैल से घर बैठे खरीद सकेंगे मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर जैसे प्रोडक्ट

बीजेपी ने की आलोचना
मंडी में ऑड-ईवन स्कीम को लागू करने के अपने फैसले को लेकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार की आलोचना की है. भाजपा ने कहा कि यदि दिन के दौरान फलों को उतारने की अनुमति नहीं है, तो इसका कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि फलों को पैक नहीं किया जाता है और न ही रेफ्रिजरेटेड कंटेनरों में रखा जाता है.

HIGHLIGHTS

  • आजादपुर सब्जी मंडी में गिरी सब्जियों से पेट पलता कई परिवारों का.
  • कोरोना वायरस लॉकडाउन ने कई परिवारों के घरों के चूल्हे दिए बुझा.
  • केजरीवाल सरकार लागू करने जा रही मंडी में ऑड-ईवन योजना.
covid-19 Infection Corona Lockdown Corona Virus Lockdown Delhi Azadpur Mandi Family Support
Advertisment
Advertisment
Advertisment