Advertisment

इस जिले में होली पर दामाद को रंग नहीं बल्कि बैठाया जाता है गधे पर, अजीब है परंपरा

हर शहर में अलग अलग तरह से होली का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर जगह रंगो का ही त्यौहार हो.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
donkey

रंग नहीं बल्कि बैठाया जाता है गधे पर( Photo Credit : daysoftheyear)

Advertisment

होली पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. रंगो का त्योहार लोगों के दिलों से नफरत हटा कर और प्यार के रंग भर देता है. इसे रंगों के त्योहार और वसंत के त्योहार के रूप में जाना जाता है. धुलंडी या रंगवाली होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा. होली के त्योहार के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगते हैं. हर शहर में अलग अलग तरह से होली का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर जगह रंगो का ही त्यौहार हो. ये सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ऐस एक्यू है आइये जानते हैं. 

यह भी पढ़े- अपने पुनर्जन्म की बातें ही नहीं बल्कि अपने मां बाप को भी पहचानता है ये बच्चा

90 साल की परंपरा आज भी जारी

महाराष्ट्र के एक जिले के एक गांव में एक अजीबो गरीब होली परंपरा है जो 90 से ज्यादा वर्षों से चली आ रही है. गांव के नए नवेले दामाद को महाराष्ट्र के बीड जिले में गधे की सवारी कराते है और उन्हें उनके पसंद के कपड़े मिलते हैं. जिले की केज तहसील के विदा गांव में इस रस्म का पालन किया जाता है. गांव के नए दामाद की पहचान कराने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं. यह परंपरा सुनने में अजीब है लेकिन ये सच है.  गांव वाले उस पर नजर रखते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह होली के दिन लापता न हो जाए. वह दामाद इस रस्म में शामिल हो, इसलिए उस वक़्त उसका कहीं जाना आना मना होता है. 

नया दामाद बैठता है गधे पर 

जानकारों के मुताबिक इस परंपरा की शुरुआत आनंदराव देशमुख नाम के एक निवासी ने की थी, जिसे ग्रामीणों द्वारा बहुत सम्मान दिया जाता था. इसकी शुरुआत आनंदराव के दामाद से हुई थी और तब से यह जारी है. गधे की सवारी गांव के बीचोंबीच से शुरू होती है और 11 बजे तक हनुमान मंदिर पर समाप्त होती है. गांव के चुने हुए दामाद को उसकी पसंद के कपड़े दिए जाते हैं. होली से पहले सोशल मीडिया पर यह रसम खूब वायरल होती है. 

यह भी पढ़े- 'हमारे यहां लड़कियां वीकेंड पर 55.3 मिलियन पाउंड से ज्यादा की तो गोलगप्पे खा जाती हैं'

Source : News Nation Bureau

latest-news trending news Offbeat News Offbeat Story
Advertisment
Advertisment
Advertisment