यूपी चुनाव में मनमोहन, मुलायम, जयललिता ने दिया भाजपा को वोट

मिठाई लाल के बेटे का नाम मुलायम सिंह, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और बेटी जयललिता है. फिर परिवार में बाल ठाकरे, जैल सिंह और मनमोहन सिंह भी हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम अखिलेश के नाम पर रखा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
mulayam manmohan

मिठाई लाल के बच्चों के नाम है नेताओं के नाम पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

ऐसे समय में जब राजनीति लगभग हर मुद्दे पर लोगों को बांट रही है. एक ऐसा परिवार है जहां विभिन्न रंगों के 'राजनेता' एक साथ पूर्ण सद्भाव और शांति से रहते हैं. अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के हैदराबाद गांव में 57 वर्षीय मिठाई लाल का घर बेहद अनोखा है. किसान ने अपने सभी सात बच्चों का नाम जाने-माने राजनेताओं के नाम पर रखा है ताकि उन्हें समाज में सम्मान मिल सके. मिठाई लाल की पत्नी चंद्रसेना का कहना है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि उनके बच्चे उन नेताओं के बारे में कुछ जानें जिनके नाम पर उनका नाम रखा गया है.

ऐसे रखे हैं मिठाई लाल ने बच्चों के नाम
वे कहते हैं, 'बच्चों ने मेरे नाम की वजह से मेरा मजाक उड़ाया और यहां तक कि शिक्षक भी उनके साथ जुड़ गए इसलिए मैंने अपने बच्चों को ऐसे नाम देने का फैसला किया, जो उन्हें सम्मान दें, उपहास नहीं.' मिठाई लाल के बेटे का नाम मुलायम सिंह, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और बेटी जयललिता है. फिर परिवार में बाल ठाकरे, जैल सिंह और मनमोहन सिंह भी हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम अखिलेश के नाम पर रखा है.

चलाते हैं मेडिकल शॉप
मुलायम अम्बेडकर नगर में एक मेडिकल शॉप चलाते हैं, जबकि कल्याण और राजनाथ कारखानों में काम करते हैं. जैल सिंह एक फर्नीचर की दुकान के मालिक हैं और मनमोहन और ठाकरे अभी भी स्कूल में हैं. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने गुरुवार को विधानसभा चुनाव में किसे वोट दिया, जैल सिंह कहते हैं, 'हमें सरकार से कई लाभ मिले हैं, और इसलिए इसका समर्थन किया.' परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर भी मिला है.

नेताओं से प्रेरणा ले रहे बच्चे
राजनीतिक नेताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखने के अपने पिता के फैसले के बारे में बात करते हुए, मनमोहन कहते हैं: 'कई बार, लोग मुझसे पूछते हैं 'क्या आप मनमोहन सिंह हैं?' हालांकि नाम इतना मजबूत है कि हर कोई कम से कम मेरा तो संज्ञान लेता है.' मिठाई लाल आगे कहते हैं, 'मेरा प्रयास है कि मेरे बच्चे अपने नाम पर गर्व करें, और मुझे लगता है कि उन्हें सम्मान मिल रहा है.' मुलायम सिंह कहते हैं, 'मेरे पिता ने हमेशा कहा था कि जिन नेताओं के नाम पर आपका नाम रखा गया है, उनसे प्रेरणा लें और जीवन में सफल होने के लिए काम करें.' 

HIGHLIGHTS

  • अंबेडकर नगर में मेडिकल शॉप चलाते हैं मिठाई लाल
  • विभिन्न पार्टियों के नेताओं के नाम पर बच्चों का नामकरण
उप-चुनाव-2022 assembly-elections-2022 Manmohan Singh मनमोहन सिंह mulayam singh Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Akhilesh Jayalalita मुलायम सिंह अखिलेश जयलिलता
Advertisment
Advertisment
Advertisment