International Women's Day 2022:आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है. बदलते दौर में महिलाओं को अब दोहरी जिम्मेदारियों को निभाना पड़ रहा है. वे बाहर के साथ घर की जरूरतों को बाखूबी निभा रही हैं. हालांकि इस बात में कोई दोराय नहीं कि वैदिक युग से लेकर आधुनिक काल तक भारत में महिलाओं की स्थिति में कई बदलाव सामने आए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं को न केवल बहुत सारे अधिकारों से वंछित रखा गया है बल्कि घर-परिवार और समाज में भी उन्हें मर्दों की तरह सम्मान भी प्राप्त नहीं था. हालांकि, जैसे-जैसे समय में बदलाव आया, वैसे ही महिलाओं की स्थिति में भी सुधार देखने को मिल रहा है.
यही एक वजह है कि आज महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. अब महिलाएं न केवल अपने दम पर अपनी पहचान बना रही हैं. वहीं उन्होंने खुद को नोटिस करवाना भी शुरू कर दिया है. अब मर्दों को औरतों की खूबसूरती से ही नहीं बल्कि उनके खास गुणों से ज्यादा प्यार होता है. इनका चयन करके ही वह उन्हें अपनी जीवन साथी बनाना पसंद करते हैं. ऐसी कुछ बाते हैं जो हर पुरूष अपनी साथी या होने वाली पत्नी में जरूर देखना चाहता है.
ये भी पढ़ें: International Women's Day 2022: इन राशियों की महिलाएं होती हैं लीडर बनने के काबिल, बड़ा मुकाम करती हैं हासिल
जालंधर स्थित अमृत होस्पिटल और मैटर्नल सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रुचि सिंह का कहना है कि आज के दौर में हर मर्द अपने जीवन साथी के अंदर की काबलियत को परखता है. अब हर पुरूष महिला की खूबसूरती से अधिक उसकी निपुणता और व्यवहार को देखता है. आखिर शादी के बाद घर को संभालने की जिम्मेदारी में उसका योगदान सबसे अधिक होता है. उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा है कि मैंने अपनी पीएचडी पूरी करने से पहले विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम किया था. शादी के बाद चीजें थोड़ी बदल गईं, क्योंकि मेरे ससुराल वाले स्थापित व्यवसाय चला रहे थे.
मैंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ उनके साथ काम करना पसंद किया. 11 माह की बेटी के साथ संयुक्त परिवार में रहते हुए मैंने कभी भी असमर्थित महसूस नहीं किया. सभी ने उनकी योग्यता को सराहा और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उनका मानना है कि हर महिला को स्मार्ट होने के साथ नकारात्मक लोगों से बचना चाहिए और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
आलसी औरतें बनती हैं समस्या का कारण
मर्दों को वो महिलाएं ज्यादा पसंद होती हैं, जो खुद को एक्टिव रखते हुए अपने सभी काम निपटा लेती हैं. आलसी औरतों से पुरूष दूर भागते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आलसी औरतें न केवल समस्या का कारण बनती हैं बल्कि वह घर-परिवार की जिम्मेदारी भी अच्छे से संभाल नहीं पाती हैं. इसकी वजह से घरों में झगड़े बढ़ने लगते हैं.
सादगी-सौम्य व्यवहार
सादगी-सौम्यता से भरी महिलाएं बहुत जल्द ही किसी को अपना बना लेती हैं. वहीं जो औरतें व्यवहार में थोड़ी कड़क होती हैं, उनसे लोग बिल्कुल भी जुड़ नहीं पाते हैं. बात—बात पर चिल्लाने वाली और परिवार वालों से अक्खड़ ढंग से बात करने वाली महिलाओं को पसंद नहीं किया जाता है.
स्मार्ट होने की जरूरत
इस बात में कोई दोराय नहीं कि खूबसूरत महिलाएं हर किसी को पसंद होती हैं. मगर जो औरतें समझदार या स्मार्ट होती हैं, उनके सामने लोग अपने जज्बातों को एकदाम खुलकर रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी महिलाएं न केवल अपनी गलतियों को तेजी से सुधार लेती हैं बल्कि जब उनका साथी कमजोर पड़ता है, तो वह उनके हौसले को मजबूत बनाने का भी दम रखती हैं.
Source : News Nation Bureau