महानिदेशक शिविर कार्यालय, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय, नई दिल्ली में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया. इस उद्घाटन 14 सितंबर 2022 को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा सूरत में किया गया. इसकी अध्यक्षता गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा की गई . इसके बाद सभी कार्यालयों में 19 सितंबर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. महानिदेशक शिविर कार्यालय में इस दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं अंग्रेज़ी से हिन्दी शब्दानुवाद, हिंदी टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता, हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई. इस समारोह के आख़िरी दिन महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की अध्यक्षता में राजभाषा समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया.
इसके तहत महानिदेशक डॉ एस राजू द्वारा कार्यालय की वार्षिक राजभाषा कार्यान्वयन रिपोर्ट और उपलब्धियों की समीक्षा की गई. इस दौरान महानिदेशक ने अपने समोधन में कहा राजभाषा का सम्मान करना प्रत्येक सरकारी कार्मिक का नैतिक दायित्व है. वह न केवल अपने कार्यालय कार्य में अपितु अपने व्यवहार में भी राजभाषा हिंदी को अपनाएं ताकि देश को एक सूत्र में पिरोने वाली यह भाषा और सुदृढ़ हो. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण मूल तकनीकी प्रवृत्ति से संबंधित है. इसके बावजूद भी कार्यालय द्वारा 94 प्रतिशत कार्य हिंदी में किया जा रहा है. यह सराहनीय है. राजभाषा समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक प्रभारी श्रीमती पुष्पलता ,उपमहानिदेशक डॉ सेंटी एवं कार्यालयाध्यक्ष व राजभाषा अधिकारी श्री शम्भुनाथ भगत, डॉ मुकेश वर्मा निदेशक, श्रीमती नीतू चौहान, निदेशक तथा अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के कार्यान्वयन संबंधी व्यवस्था पुनीत वासदेव, सहायक गरिमा शर्मा, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी द्वारा की गई.
Source : News Nation Bureau