इंसान नहीं बल्कि यहां आकर पक्षी करते हैं आत्महत्या, कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य

Jatinga Valley Assam: दुनिया में सैकड़ों ऐसे रहस्यमयी स्थान है जिनके बारे में आज तक इंसान को कुछ भी पता नहीं चला. आज हम आपको ऐसे ही एक स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इंसान नहीं बल्कि पक्षी आत्महत्या करते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jatinga Valley1

Jatinga Valley Bird Suicide ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Jatinga Valley Assam: इंसानों के खुदकशी करने के बारे में तो आए दिन खबरें आती रहती है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पक्षी भी आत्महत्या करते हैं? यकीनन आपको ये बात अजीब लग रही होगी कि आखिर पक्षी क्यों और कैसे आत्महत्या करेंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सच में पक्षी आत्महत्या करते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि आज तक कोई इस बात का रहस्य नहीं जान पाया कि आखिर यहीं आकर पक्षी आत्महत्या क्योंकि करते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं असम की जतिंगा घाटी की. जिसमें आकर पक्षी अपने जीवन से मुक्ति पा लेते हैं.

ये भी पढ़ें: ये है पृथ्वी का सबसे रहस्यमयी स्थान, जहां जाने वाला कभी नहीं आता वापस

इस घाटी में एक दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में पक्षी आत्महत्या करते हैं. ऐसा माना जाता है कि अपने जीवन से परेशान होकर पक्षी भी यहां आकर खुदकुशी कर लेते हैं. ये स्थान पक्षियों के लिए सामूहिक आत्महत्या करने वाला स्थान बन गया है. जतिंगा घाटी में पक्षियों की आत्महत्या का सिलसिला कोई नया नहीं है बल्कि सालों से पक्षी इस घाटी में आकर आत्महत्या करते रहे हैं.  हालांकि मानूसन के महीने में इस घाटी में पक्षियों के आत्महत्या करने के मामले बढ़ जाते हैं. यही नहीं अमावस और जिस दिन अधिक कोहरा होता है उस दिन भी यहां सबसे ज्यादा पक्षियों की मौत होती है.

publive-image

ये इलाका असम के उत्तरी कछार की पहाड़ी में स्थित है. जहां जनजातियों का विस्तार है, इस इलाके में दिमा हासो जिले में ही लगभग दो दर्जन जनजातीय समुदाय के लोग रहते हैं. बताया जाता है कि जतिंगा घाटी की इस रहस्यमयी घटना का पता भी मणिपुर की ओर से आई जेमेस नाम की एक जनजातीय समूह के लोगों ने लगाया था. इस जनजाति के लोग सुपाड़ी की खेती की तलाश में इस इलाके में पहुंचे थे.

publive-image

जतिंगा घाटी में पक्ष‌ियों की आत्महत्या के पीछे क्या वजह है इसके बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया. हालांकि इस इलाके में इसे लेकर तरह तरह की बातें कही जाती हैं. यहां की जनजात‌ि इस घटना को भूत-प्रेतों और अदृश्य ताकतों का काम मानती है तो वैज्ञान‌िकों के मुताबिक, यहां तेज हवाओं से पक्ष‌ियों का संतुलन ब‌िगड़ने को उनकी मौत का जिम्मेदार मानते हैं. सच्चाई क्या है इसके बारे में आज भी रहस्य बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: इस टाउन के लोगों को चलते-चलते ही आ जाती है नींद, महीनों तक पड़े रहते हैं सड़क पर

Source : News Nation Bureau

Weird News Jatinga Valley Jatinga Valley Mystery mystery of jatinga valley
Advertisment
Advertisment
Advertisment