36 साल की महिला ने 9 साल के बच्चे को बनाया हवस का शिकार, मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई चौंका देने वाली हकीकत

चाइल्डलाइन अथॉरिटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 5 और 6 के तहत केस रजिस्टर कर लिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
हवस का 'जीवाणु', 35 बच्चों और 40 पुरुषों को अब तक बना चुका है अपना शिकार

प्रतीकात्मक तस्वीर/ आरोपी महिला बच्चे के घर के आस-पास ही रहती है.

Advertisment

भारत के सर्वाधिक साक्षर राज्य केरल से यौन उत्पीड़न का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मल्लपुरम की रहने वाली एक महिला पर 9 साल के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. यहां की तेनिपलम पुलिस ने बच्चे के साथ बलात्कार के मामले में 36 वर्षीय महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छोटे लड़के के साथ रेप का यह मामला पिछले हफ्ते सुर्खियों में आया था. पीड़ित बच्चे ने एक स्थानीय क्लिनिक में डॉक्टर को महिला की दरिंदगी की पूरी कहानी सुनाई थी. बच्चे की बातें सुनने के बाद डॉक्टर ने बिना कोई देरी किए तुरंत चाइल्डलाइन अथॉरिटी को मामले के प्रति आगाह कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्डलाइन अथॉरिटी ने बच्चे का बयान दर्ज किया और पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.

ये भी पढ़ें- लड़के ने कहा- अगर तू मुझे न मिली तो तेरा चेहरा खराब कर दूंगा, बात नहीं बनी तो स्कूल के बाहर ही कर डाला ये कांड

चाइल्डलाइन अथॉरिटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 5 और 6 के तहत केस रजिस्टर कर लिया है. यौन उत्पीड़न के इस मामले में चाइल्डलाइन का कहना है कि बच्चे के साथ बीते एक साल से भी ज्यादा समय से यौन उत्पीड़न होता आ रहा था. मल्लपुरम चाइल्डलाइन के एक अधिकारी अनवर के. ने बताया कि बच्चे के साथ बीते कई महीनों से हो रहे यौन शोषण की पुष्टि की जा चुकी है. चिंता की बात ये है कि लगातार हो रहे यौन उत्पीड़न की वजह से बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद ही बुरा असर पड़ा है. बीते एक साल से बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी आंटी है. आरोपी महिला बच्चे के घर के आस-पास ही रहती है.

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में 6 साल के लड़के का 'सिर कलम', वजह जानने के बाद पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

मामले की जांच कर रहे तेनिपलम पुलिस के सब-इंस्पेक्टर बीनू थॉमस ने जानकारी दी कि आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब जांच के बाद ही इस मामले को लेकर नए खुलासे हो पाएंगे. बीनू थॉमस ने शुरूआती जांच के बाद कहा कि पीड़ित बच्चे और महिला के परिवार के बीच झगड़ा था.

Source : Sunil Chaurasia

kerala Child Abuse rape pocso act Medical Report mallapuram rape with boy
Advertisment
Advertisment
Advertisment