Kshama Bindu Sologamy Marriage: खुद से शादी करने के फैसले को लेकर गुजरात की 24 वर्षीय क्षमा बिंदु चर्चाओं में आ गई है. क्षमा बिंदु 11 जून खुद की दुल्हन बनने जा रही हैं. इसके लिए उनके परिवार और दोस्त- रिश्तेदारों ने तैयारियां भी करना शुरू कर दिया है. क्षमा के फैसले से जहां बहुत से लोग हैरत में वहीं कुछ लोग उनके कड़े विरोध में हैं. क्षमा के विरोध में भाजपा की नेता सुनीता शुक्ला आगे आई हैं. उनका कहना है कि क्षमा ने मंदिर में शादी करने की बात कही है. जबकि हिंदू धर्म में ऐसी शादियों की मान्यता नहीं है, इसलिए ये शादी मंदिर में नहीं होगी.
Gujarat | I'm against the choice of venue, she'll not be allowed to marry herself in any temple. Such marriages are against Hinduism. This will reduce the population of Hindus. If anything goes against religion then no law will prevail: BJP leader Sunita Shukla (03.06) https://t.co/Jf0y13WOiE pic.twitter.com/3Cus9JMwsR
— ANI (@ANI) June 4, 2022
सोलोगैमी का कॉन्सेप्ट नया नहीं
खुद से शादी करने के कॉन्सेप्ट को सोलोगैमी कहा जाता है. बता दें खुद से ही शादी रचाने का ये कॉन्सेप्ट समाज में नया नहीं है. इस ट्रेंड को विदेशी कहा जा सकता है. इस मैरिज ट्रेंड की शुरुआत करीब दो दशक पहले हुई थी.सबसे पहले मशहूर प्रोटोगोनिस्ट कैर्री ब्रेडशॉ ने खुद से शादी करने की बात कही थी. इसके बाद लॉकडाउन में कई लोगों ने इस ट्रेंड को फॉलो किया. वहीं अब भारत में क्षमा बिंदु का केस आ रहा है.
Gujarat | A 24-year-old girl in Vadodara is all set to marry herself complete with all traditions & wedding vows
— ANI (@ANI) June 2, 2022
I had this idea in my mind for a long but didn't think it'd be possible. Then I read about 'sologamy'. That's when I thought let's marry myself: Kshama Bindu pic.twitter.com/5H7NVWdWOj
ऐसी शादी को भारत सरकार से मान्यता नहीं
भारत में अभी भी सेम सेक्स मैरिज को कानूनी नहीं माना गया है. एक लिंग के लोग आपस में प्रेम संबंध में हैं तो उन्हें कुछ अधिकार जरूर दिए गए हैं लेकिन वे शादी नहीं कर सकते. एशिया में केवल ताइवान ही एक ऐसा देश है जहां सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता प्राप्त है. इसी तरह खुद से शादी करने वाले सोलोगैमी कॉन्सेप्ट को भारत सरकार मान्यता नहीं देती है. इस बीच अभी भी ये सवाल बना हुआ है कि खुद से प्यार करने वाली क्षमा खुद से कैसे शादी रचा पाएंगी.
ये भी पढ़ेंः झेला था कभी बाल विवाह का दंश, आज 1500 बेटियों का भविष्य संवार रही है
HIGHLIGHTS
- 11 जून को करने जा रही है क्षमा शादी
- सोलोगैमी का कॉन्सेप्ट नया नहीं है
- कानूनी मान्यता नहीं मिलती है शादी को