Kukur Tihar 2022: अनोखी दिवाली! जलते हैं दीये, रंगोली से सजती है चौखटें और पूजे जाते हैं कुत्ते

Kukur Tihar 2022

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Kukur Tihar 2022

Kukur Tihar 2022( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kukur Tihar 2022: दिवाली हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा पर्व है. भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास को पूरा होने के रूप में मनाई जाने वाली खुशी दिवाली का त्योहार है. लेकिन दिवाली सिर्फ भारतीयों का त्योहार नहीं बल्कि श्रीलंका और नेपाल जैसे देश भी इस पर्व को मनाते हैं. खुशियों के त्योहार दिवाली को मनाने का तरीका दूसरे देशों में अलग है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिवाली को पड़ोसी देश नेपाल कुछ अलग रीति-रिवाजों के साथ मनाता है. यहां दिवाली पर कुत्ते को पूजा जाता है. फूल माला पहनाई जाती है और त्योहार की खुशियां मनाई जाती हैं.

क्या है कुकर तिहार
दरअल कुत्तों को पूजने की विधा को कुकर तिहार का नाम दिया गया है. नेपाल में दिवाली के अगले दिन कुत्तों के विशेष सम्मान में इस त्योहार का आयोजन होता है. नेपाल में मनाया जाने वाला ये पर्व एक दिन का नहीं होता है. बल्कि यह दिवाली से एक दिन पहले यानि धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक मनाया जाता है. पांच दिनों के इस विशेष त्योहार को अलग-अलग जानवरों को पूजने के रूप में मनाया जाता है. दिवाली वाले दिन जहां कौवे की पूजा की जाती है वहीं दिवाली का अगला दिन कुत्तों के नाम होता है.

ये भी पढ़ेंः Unique Marriage: मटन को लेकर लड़े पति- पत्नी, काल का ग्रास बना पड़ोसी

कुत्ते की गले में सजती है माला, होती है पूजा
दरअसल माना जाता है कि कुत्ता यमराज देवता का संदेशवाहक होता है, वह परलोक के दरवाजे का संरक्षक भी होता है. ऐसे में कुत्ते को खुश करने और उनके रक्षण में बने रहने के लिए उनकी विशेष पूजा की जाती है. यहां माना जाता है कि कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जो मरने के बाद भी आपकी रक्षा कर सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Monday हफ्ते का सबसे बद्तर दिन, तो Friday बेहतरीन... सोशल मीडिया पर गर्मा-गर्मी

Source : News Nation Bureau

Offbeat News diwali 2022 Kukur Tihar 2022 diwali in nepal Nepal's Tihar worshipping animals dog worship
Advertisment
Advertisment
Advertisment