Advertisment

500 रुपये के कबाड़ बैग में छुपे हुए थे 23 हजार रुपये! मिला चौंकाने वाला लेटर 

Latest Offbeat News: सोशल मीडिया पर लायनोरा सिलवरमैन (Lynora Silverman)का शेयर किया एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहै है. दरअसल लायनोरा नाम की इस महिला का दावा है कि उन्होंने एक सेकंड हैंड बैग खरीदा था. जिसमें उन्हें अदंर कुछ रुपये और एक लेटर मिला.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
सांकेतिक इमेज

सांकेतिक इमेज( Photo Credit : Pexels)

Advertisment

Woman Found A Mysterious Bag: ऐसी घटना सुनने में फिल्मी लगती है जब किसी को किसी दूसरे व्यक्ति की चीज मिल जाती है और कुछ गहरे राज़ों  से पर्दा उठता है. ऐसा ही कुछ पेनसिलवेनिया (Pennsylvania, America) की रहने वाली लायनोरा सिलवरमैन (Lynora Silverman)के साथ घटा. सोशल मीडिया पर लायनोरा सिलवरमैन (Lynora Silverman)का शेयर किया एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहै है. दरअसल लायनोरा नाम की इस महिला का दावा है कि उन्होंने एक सेकंड हैंड बैग खरीदा था. जिसमें उन्हें अदंर कुछ रुपये और एक लेटर छुपा मिला. लेटर में कुछ ऐसा लिखा था जिसे पड़ कर लायनोरा के पल भर के लिए होश ही उड़ गए.

मेरे बच्चे मेरे मरने के बाद बेच देंगे मेरा सामान
लायनोरा सिलवरमैन (Lynora Silverman) का कहना है कि उन्होंने एक सेकंड हैंड सामान वाली दुकान से एक बैग खरीदा. इस बैग के लिए लायनोरा को 500 रुपये देने पड़े थे. घर जाकर जब लायनोरा ने बैग को धोना चाहा तो उसके साथ कुछ ऐसा घटा जिसके उसे कभी अंदेशा ही नहीं था. लायनोरा को बैग के अंदर 23 हजार रुपये छुपे हुए मिले. यही नहीं लायनोरा को एक महिला का लिखा लेटर भी उसमें मिला. मार्था (Martha) नाम की एक महिला ने इस लेटर को लिखा था. लेटर में मार्था (Martha) ने लिखा था कि उसके मरने के बाद उसके 3 बच्चे उसके सामान को दुकान पर बेच देंगे. इसलिए मैं अपने सारे सामान में कुछ ना कुछ छुपा के रख रही हूं. मार्था (Martha) ने लिखा था कि उसका ये बैग उसके पति की गर्लफ्रेंड का था, जिसे उसने एक दिन अपने घर में पा लिया था. 

ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद मिली खोई हुई पत्नी, पति और बच्चों को देख लिपट गई बहुत रोई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर लायनोरा सिलवरमैन (Lynora Silverman) का वीडियो वायरल हो रहा है. लायनोरा ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए उसी स्टोर जाकर मार्था (Martha)के और सामान की जानकारी जुटानी चाही पर वह असफल रही. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स लायनोरा सिलवरमैन (Lynora Silverman) की तारीफों के पुल बांधते नजर आए.

HIGHLIGHTS

  • मार्था (Martha) नाम की महिला ने रखे थे बैग में पैसे और खत 
  • मार्था (Martha) ने एक खत लिखकर खुद के बारे में बताए थे राज
Offbeat News trending offbeat news latest offbeat news offbeat Offbeat Story Mysterious Bag Woman Found A Mysterious Bag
Advertisment
Advertisment
Advertisment