लॉकडाउन के चलते फिलाहल सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कर दी गई है. कहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही हैं तो कहीं वाट्सऐप ग्रुप के जरिए नोट्स भेजे जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में भी बच्चों को वाट्सऐप ग्रुप के जरिए पढ़ाया जा रहा है. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ है कि एक बच्चे के पिता के खिलाफ पुलिसे ने केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि जो वाट्सऐप ग्रुप स्कूल की तरफ से बच्चों की पढ़ाई के लिए बनवाया गया था उसी वाट्सऐप ग्रुप पर एक बच्चे के पिता ने अश्लील वीडियो भेज दी. इस घटना के बाद ग्रुप में मौजूद अन्य बच्चों के माता-पिता गुस्से में आ गए और खाने पहुंच गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 अप्रैल को स्कूल की एक टीजर ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों भी जोड़ा गया था और रूटीन में बच्चों को नोट्स दिए जा रहे थे.
हालाकि इसी दौरान एक बच्चे के पिता ने ग्रुप में अश्लील वीडियो भेज दी जिसके बाद बाकी अभिभावक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले में शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पूछताछ के लिए उसे थाने भी बुलाया जाएगा.
Source : News Nation Bureau