महाराष्ट्र के पुणे में उस वक्त हाहाकार मच गया जब एक एलपीजी सिलेंडर में हुए धमाके के बाद दीवार ढह गई. पूरा मामला बुधवार का बताया जा रहा है. यहां स्थित एक फ्लैट में एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद उसमें जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- पालघर साधु हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, कई पुलिसकर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह सात बजे वडगांव शेरी उपनगर के गणेश नगर क्षेत्र में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में हुई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दो अपार्टमेंट को जोड़ने वाली दीवार ढह गई.
ये भी पढ़ें- सावधान! फेस शील्ड और N95 मास्क पहनने के बावजूद फैल सकता है कोरोना, शोध में हुआ खुलासा
चंदन नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि रात भर गैस का रिसाव होता रहा और सिलेंडर में उस वक्त विस्फोट हो गया जब गैस का बर्नर या लाइट जलाई गई. उन्होंने बताया, ‘‘प्राथमिक जानकारी के अनुसार चार लोग घायल हैं और उन सभी को एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.’’
Source : News Nation Bureau