Machu Picchu: दुनिया का सातवां अजूबा है ये शहर, जहां छिपे हैं अनगिनत रहस्य

Machu Picchu: दुनिया का सात अजूबों में पेरू का एक शहर भी शामिल है. जिसे रहस्यमयी शहर कहा जाता है. क्योंकि इस शहर में ऐसी इमारतें बनी हुई हैं जिन्हें पत्थरों से काटकर बनाया गया है. बेहद खूबसूरत दिखने वाला ये शहर एक पहाड़ी की चोटी पर बसा हुआ है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Machu Picchu2

Machu Picchu( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Machu Picchu: पूरी दुनिया में न तो खूबसूरत स्थानों की कमी है और ना ही रहस्यमयी स्थानों की. ये रहस्य और इन स्थानों की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है. इन्हीं में एक है माचू पिच्चू शहर, जो दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में स्थित है. जिसे इंकाओं का खोया हुआ शहर भी कहा जाता है. गौरतल है कि ये शहर विश्व के सात अजूबों में से एक है. जो अपनी रहस्यमयी बनावट के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इस शहर को देखने के लिए दुनियाभर से लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं और इसकी खूबसूरती के साथ इसके रहस्यों को देखकर हैरान रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: साल 2023 के लिए ये है बाबा वेंगा भविष्यवाणी, जिसके सच होने पर मच सकती है तबाही

इंका सभ्यता से जुड़ा है ये देश

बता दें कि माचू पिचू शहर का इतिहास इंका सभ्यता से जुड़ा है. जो समुद्रतल से 2,430 मीटर यानी करीब आठ हजार फीट की ऊंचाई पर है. जो उरुबाम्बा घाटी के ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है. माचू पिचू शहर को 2007 में दुनिया के सात अजूबा माना गया. इसके साथ ही, यूनेस्को ने भी माचू पिचू को विश्व धरोहर स्थल के रूप में जगह दी है. इस शहर की बेहद आकर्षक बनावट, प्राकृतिक सौंदर्य और अनगिनत रहस्यों के कारण माचू पिचू पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. 

publive-image

1911 में हुई इस रहस्यमयी शहर की खोज

इस शहर की खोज हीराम बिंघम ने 1911 में की थी. उन्होंने माचू पिचू का अध्ययन किया. उसके बाद ये शहर एक बड़ा पुरातात्विक खोज का हिस्सा बन गए. उसके बाद ये स्थान दक्षिण अमेरिका के पर्यटन स्थलों में से एक बन गया. माचू पिचू में कई प्राचीन इमारतें हैं. जो बेहद सावधानी से काटे गए पत्थरों से बनाई गई हैं. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इन इमारतों को बनाने के लिए किसी धातु के औजारों या पहियों का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

publive-image

यहां दी जाती थी इंसानों की बलि

बता दें कि माचू पिचू शहर को इंसानों की बलि देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. जिसके बाद उन्हें यहीं पर दफना दिया जाता था, जो इंका सभ्यता की धार्मिक और आध्यात्मिक प्रथाओं का एक हिस्सा था. पुरातत्वविदों को यहां से कई कंकाल मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा महिलाओं के कंकाल थे. ऐसा माना जाता है कि इंका सूर्य भगवान को अपना भगवान मानते थे.

publive-image
जिन्हें प्रसन्न करने के लिए वो कुंवारी लड़कियों की बली देते थे. हालांकि, बाद में यहां नर कंकाल भी मिले. उसके बाद इस तथ्य को नकार दिया गया. कुछ लोग मानते हैं कि इस शहर को दूसरे ग्रह के प्राणी यानि एलियंस ने बनाया था. लेकिन बाद में वे इसे छोड़कर चले गए. हालांकि इसकी सच्चाई क्या है कोई नहीं जानता.

ये भी पढ़ें: इस गांव में कभी नहीं होती बारिश, जानिए क्यों रूठे हैं यहां के लोगों के इंद्रदेव

HIGHLIGHTS

  • दुनिया का सातवां अजूबा हैे ये शहर
  • इस शहर में छिपे हैं अनगिनत रहस्य
  • इसे माचू पिचू के नाम से जानते हैं लोग

Source : News Nation Bureau

Weird News seven wonders of the world Machu Picchu Machu Picchu in hindi Machu Picchu facts abandoned city
Advertisment
Advertisment
Advertisment