Advertisment

कॉकरोच के साथ संबंध बनाना चाहता था ये शख्स, दोनों के बीच चला एक साल का रिलेशनशिप और फिर एक दिन..

यूमा एक एंटोमोफैगिस्ट है जो पर्यावरणीय कारणों से मांस के विकल्प के रूप में कीड़े खाने की वकालत करता है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
कॉकरोच के साथ संबंध बनाना चाहता था ये शख्स, दोनों के बीच चला एक साल का रिलेशनशिप और फिर एक दिन..

Yuma Shinohara( Photo Credit : AsiaWire/Asian Boss)

Advertisment

जापान से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिस पर यकीन करना काफा मुश्किल है. यहां रहने वाले 25 वर्षीय Yuma Shinohara का दावा है कि उन्होंने करीब एक साल तक एक कॉकरोच को डेट किया है. Yuma ने बताया कि जिस कॉकरोच को डेट कर रहे थे, वह दुनिया की किसी भी लड़की से ज्यादा हॉट थी. Yuma ने अपनी अनोखी गर्लफ्रेंड का नाम Lisa रखा था. Yuma ने बताया कि Lisa के साथ रिलेशनशिप के दौरान उन्होंने अपनी अनोखी दुनिया की कल्पना की, जहां वे उसके साथ संबंध स्थापित कर सके और एक-दूसरे से प्यार कर सके.

ये भी पढ़ें- लड़के के प्राइवेट पार्ट में हो रहा था भयानक दर्द, X-Ray रिपोर्ट में सामने आई ऐसी तस्वीर.. पैरों तले खिसक गई जमीन

Yuma ने बताया कि Lisa का उनका पहला प्यार थीं, युवक ने बताया कि दोनों का रिश्ता पूरी तरह से आदर्शवादी थी. वह लीसा के साथ सोना भी चाहता था. यूमा ने बताया कि दुनिया की कोई भी लड़की उसकी लीसा जितनी खूबसूरत और हॉट नहीं थी. यूमा के मुताबिक वे दोनों ही अपने रिश्तो को लेकर काफी गंभीर थे. लेकिन दोनों के रिश्तों ने उस वक्त एक अजीबो-गरीब मोड़ आया, जब लीसा की मौत हो गई. लीसा की मौत के बाद यूमा ने उसे खा लिया.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- महज 10 साल की उम्र में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली है नन्ही बच्ची, कारनामे सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगली

दरअसल, यूमा एक एंटोमोफैगिस्ट है जो पर्यावरणीय कारणों से मांस के विकल्प के रूप में कीड़े खाने की वकालत करता है. वह जापान में कीड़े खाने की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मशहूर है. यूमा ने बताया कि उसने लीसा को खरीदा था. उसे विश्वास है कि वह दोनों एक-दूसरे से बातें भी कर सकते थे. यूमा ने कहा कि 'बतौर एंटोमोफैगिस्ट ये एकदम सामान्य था कि लीसा के मरने के बाद मैंने उसे खा लिया. मैंने जो कुछ भी किया वह पूरी तरह से साफ इज्जत के साथ किया. जिस दिन लीसा की मौत हुई, वह मेरे लिए काफी बुरा दिन था. लेकिन मैं इस बात को जानता हूं कि एक कीट का जीवन काफी छोटा होता है. लेकिन अब लीसा मेरे दिल में रहती है और वह मेरे शरीर के अंग की तरह जिंदा है. '

Source : News Nation Bureau

World News japan Weird News Cockroach offbeat Bizarre News Asia BUG
Advertisment
Advertisment