Advertisment

4 साल की नन्ही बच्ची के सामने हुई मां की निर्मम हत्या, मामला जान कांप जाएगी रूह

गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस को उस वक्त घटना की सूचना मिली, जब मृतका सोनी देवी के पड़ोसियों ने उन्हें मदद के लिए गुहार लगाते सुना.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली के द्वारका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. द्वारका के डाबरी इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुदकुशी करने के इरादे से अपने हाथ की भी नस काट ली. लेकिन, समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया और फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. हैरानी की बात ये है कि शख्स ने अपनी 4 साल की बेटी के सामने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने Ex-Girlfriend के घर जाकर कर दिया ऐसा कांड, उठाकर ले गई पुलिस

पूरा मामला गुरुवार दोपहर 2.30 बजे का बताया जा रहा है. गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस को उस वक्त घटना की सूचना मिली, जब मृतका सोनी देवी (28 साल) के पड़ोसियों ने उन्हें मदद के लिए गुहार लगाते सुना. मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें जमीन पर पड़े हुए देखा, वहीं उनके पति भानू प्रताप (33 साल) नस कटने की वजह से खून से लथपथ पाए गए. मौका-ए-वारदात पर उनकी बच्ची उसी कमरे में मौजूद थी.

ये भी पढ़ें- खेत में काम कर रही थी महिलाओं के साथ हुई ऐसी अनहोनी, पलक झपकते बिछ गई लाशें

द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीना ने कहा, "इन दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता सही नहीं था। भानू पिछले एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। वह खजूरी खास में रहता था और घटना के दिन अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया था। उसने अपनी पत्नी पर किसी धारदार हथियार से वार किया। दोनों के बीच झगड़े की असली वजह क्या थी, इसका पता तभी चल सकेगा जब वह बयान देने लायक हो जाएगा।"

ये भी पढ़ें- आंतकियों के साथ जंग में गई 3 पतियों की जान, चौथे पति की सलामती के लिए रोज दुआएं मांगती हैं ताज बीबी

पुलिस ने भानू प्रताप को वक्त रहते अस्पताल में पहुंचाया, जहां अभी उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि बच्ची फिलहाल अपनी मौसी के पास हैं, जो वहीं आसपास रहती हैं। डाबरी पुलिस स्टेशन में व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। एक बार अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Source : News Nation Bureau

Delhi News delhi delhi-police Murder suicide Dwarka
Advertisment
Advertisment