Advertisment

VIRAL: कश्मीर में धारा 370 और 35A हटते ही प्लॉट की बिक्री शुरू, जल्दबाजी न करने की दी गई सलाह

सोशल मीडिया पर लद्दाख में भी प्रॉपर्टी खरीदने की भी तैयारियां चल रही हैं. वायरल हो रहे मीम में लोग रिटायरमेंट प्लान के तहत लद्दाख में प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
VIRAL: कश्मीर में धारा 370 और 35A हटते ही प्लॉट की बिक्री शुरू, जल्दबाजी न करने की दी गई सलाह

सोशल मीडिया पर वायरल मीम

Advertisment

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटा दिया है. इसी के साथ धारा 370 और 35ए की वजह से कश्मीर को मिले विशेषाधिकार भी अब खत्म हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बनाए गए प्लान की कामयाबी पर पूरे देशभर में खुशी का माहौल है. देश के कोने-कोने में लोग आतिशबाजी कर कश्मीर की 'आजादी' का जश्न मना रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कश्मीर की इस 'आजादी' का जबरदस्त जश्न मनाया जा रहा है.

जहां एक तरफ लोग अब जम्मू और कश्मीर में घर-मकान बनाने की प्लानिंग में जुट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ऐसे मीम वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि कश्मीर में प्लॉट खरीदने की जल्दबाजी न करें. जी हां, मीम्स में भारतीयों को दी जा रही इस सलाह के पीछे एक बड़ी वजह है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सलाह में लोगों से कहा जा रहा है कि वे कश्मीर में प्लॉट, घर और मकान खरीदने की जल्दबाजी न करें क्योंकि कराची और लाहौर में प्लॉटों की कीमत कश्मीर से भी सस्ती हो सकती है.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लद्दाख में भी प्रॉपर्टी खरीदने की भी तैयारियां चल रही हैं. वायरल हो रहे मीम में लोग रिटायरमेंट प्लान के तहत लद्दाख में प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. एक अन्य मीम में आप देखेंगे कि कश्मीर में प्लॉट खरीदने के लिए पैंप्लेट भी जारी कर दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल पैंप्लेट के मुताबिक अनंतनाग, पुलवामा और बारामुला में आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Narendra Modi amit shah Memes Jammu and Kashmir kashmir Article 370 Jammu and Kashmir issue meme Article 35A Memes And Jokes
Advertisment
Advertisment
Advertisment