केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटा दिया है. इसी के साथ धारा 370 और 35ए की वजह से कश्मीर को मिले विशेषाधिकार भी अब खत्म हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बनाए गए प्लान की कामयाबी पर पूरे देशभर में खुशी का माहौल है. देश के कोने-कोने में लोग आतिशबाजी कर कश्मीर की 'आजादी' का जश्न मना रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कश्मीर की इस 'आजादी' का जबरदस्त जश्न मनाया जा रहा है.
This is what my one vote did #Article370 pic.twitter.com/Mn2XnmJsQv
— Rohan Goel (@therohangoel) August 5, 2019
जहां एक तरफ लोग अब जम्मू और कश्मीर में घर-मकान बनाने की प्लानिंग में जुट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ऐसे मीम वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि कश्मीर में प्लॉट खरीदने की जल्दबाजी न करें. जी हां, मीम्स में भारतीयों को दी जा रही इस सलाह के पीछे एक बड़ी वजह है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सलाह में लोगों से कहा जा रहा है कि वे कश्मीर में प्लॉट, घर और मकान खरीदने की जल्दबाजी न करें क्योंकि कराची और लाहौर में प्लॉटों की कीमत कश्मीर से भी सस्ती हो सकती है.
#Article370 Golden & historic day to celebrate together Diwali & Eid . A big kick on the ass of gaddar Congress & Nehru to correct his historic mistake by Modi govt. pic.twitter.com/sAzAI4VGjQ
— ranolias (@freefrank992) August 5, 2019
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लद्दाख में भी प्रॉपर्टी खरीदने की भी तैयारियां चल रही हैं. वायरल हो रहे मीम में लोग रिटायरमेंट प्लान के तहत लद्दाख में प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. एक अन्य मीम में आप देखेंगे कि कश्मीर में प्लॉट खरीदने के लिए पैंप्लेट भी जारी कर दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल पैंप्लेट के मुताबिक अनंतनाग, पुलवामा और बारामुला में आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
Retirement plan
Buying property in Ladakh!!#Article370#KashmirHamaraHai pic.twitter.com/cB7NQneLXP— pankaj (@ThatJavaGuy30) August 5, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो