Moon Mystery: चंद्रमा पर चीखने से भी नहीं सुन सकते हैं किसी की आवाज, जानिए क्या है वजह

Mystery of Moon: क्या आप जानते हैं कि धरती से चंद्रमा जितना खूबसूरता दिखता है वह वैसा नहीं है. कई बार रात में चंद्रमा को देखकर ऐसा लगता है कि काश! हम कभी वहां जाकर रह पाते, आपको बता दें कि पहले तो ये नामुमकिन है...

author-image
Suhel Khan
New Update
moon1

Moon( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mystery of Moon: अंतरिक्ष की गहराई में असंख्या राज छिपे हुए हैं. जिनके बारे में इंसान की हमेशा उत्सुकता बनी रही है. दुनियाभर के वैज्ञानिक भी अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरे ग्रहों पर लगातार मिशन भेज रहे हैं. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने चांद पर पर अपना तीसरा मिशन चंद्रयान-3 को लॉन्च किया. जो चंद्रमा पर अलग-अलग चीजों की खोज करेगा. अब तक किए गए दावों के मुताबिक, चंद्रमा की मिट्टी में कई तरह के खनिज मौजूद हैं. यही वजह है कि दुनिया की कई एजेंसियां चंद्रमा पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही चांद की सतह पर पानी होने के सबूत भी मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पालतू कुत्ते के साथ समुद्र में लापता हो गया था शख्स, तीन महीने बाद मिला जिंदा, जानिए कैसे बची जान

वैज्ञानिक तो ये भी मानते हैं कि चांद पर जीवन के सबूत भी मिल सकते हैं. लेकिन वायुमंडल की कमी के चलते यहां जीवन की संभावना को स्वीकारना बेमानी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चांद पर आप एक दूसरे की आवाज नहीं सुन सकते. अगर आप चीखते भी हैं तब भी आपको किसी की आवाज यहां सुनाई नहीं देगी. पृथ्वी पर हम सब एक दूसरे की आवाज सुनकर ही उसका जवाब देते हैं. लेकिन चांद पर ऐसा कर पाना मुश्किल है क्योंकि यहां आप किसी की आवाज को सुन ही नहीं सकते.

publive-image

चांद पर क्यों नहीं सुन सकता इंसान

बता दें कि जिस तरह से हम किसी वस्तु को एक से दूसरे स्थान तक भेजना चाहते हैं तो उसे भेजने के लिए हमें किसी माध्यम यानी वाहन की जरूरत होती है. ठीक आवाज के साथ भी ऐसा ही है. क्यों कि आवाज गैस, द्रव या ठोस के जरिए एक से दूसरे स्थान पर पहुंचती है. धरती पर आवाज का आवागमन गैस के जरिए होता है. जब आप बोलते हैं तो आपकी आवाज दूसरे इंसान के कानों तक गैस के जरिए ही पहुंचती है, लेकिन जहां गैस नहीं होती वहां आवाज भी एक से दूसरे स्थान तक नहीं पहुंच पाती. चांद पर ठीक वैसी ही स्थिति है.

ये भी पढ़ें: इस गांव को माना जाता है शापित, जहां तीन फीट के बाद रुक जाती है बच्चों की लंबाई

चंद्रमा पर नहीं है कोई वायुमंडल

बता दें कि चांद का कोई वायुमंडल नहीं है. जिसके चलते वहां कोई भी गैस नहीं है. हवा के जरिए ही आवाज एक से दूसरे स्थान पर पहुंचती है लेकिन चंद्रमा पर वायुमंडल की कमी के चलते आवाज इधर से उधर नहीं जाती. यही वजह है कि चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भी एक दूसरे की आवाज नहीं सुन सकते. बता दें कि ध्वनि एक ऊर्जा है जो तरंगों के रूप में होती है. जब ये तरंगें हमारे कान में पहुंचती हैं तो कंपन पैदा करती है. जिससे हमें सुनाई देता है. चंद्रमा पर आवाज सुनने के लिए वैज्ञानिक रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • चांद पर नहीं सुन सकते एक दूसरे की आवाज
  • चांद पर है वायुमंडल का अभाव
  • सुनने के लिए रेडियो तरंगों का किया जाता है इस्तेमाल

Source : News Nation Bureau

Weird News moon Moon Mystery Moon distance from Earth mystery of moon
Advertisment
Advertisment
Advertisment