Most expensive camel in saudi arabia: रमजान का महीना शुरू होने वाला है, इसके लिए तैयारियां भी जोरों- शोरों पर है. इसी कड़ी में सऊदी अरब में दुनिया का सबसे महंगा ऊंट बिक चुका है. दुनिया के सबसे महंगे ऊंट की कीमत जान कर लोगों ने अपने दांतो तले उंगली दबा ली. दरअसल सबसे महंगे बिके इस ऊंट का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया गया है. इसकी बोली लगाई है. पहले ऊंट की कीमत 10 करोड़ 16 लाख रुपये रखी गई थी. इसके बाद 7 मिलियन सऊदी रियाल की बोली पर ऊंट की फाइनल कीमत तय की गई. 14 करोड़ 23 लाख रुपये में बिके इस ऊंट की कीमत ने सब को चौंका दिया है.
यह भी पढ़ेंः OMG: यहां खतरनाक जानवर नहीं इंसान रहते हैं पिंजरे में, खुलेआम घूमते हैं जंगली शेर
क्या है ऊंट की खासियत
सऊदी अरब में बोली लगे इस ऊंट की प्रजाति बेहद दुर्लभ मानी जाती है. इसकी अनूठी खूबसूरती की वजह से इसके दाम महंगे हैं.
सऊदी अरब के स्थानीय न्यूज पोर्टल Al Mard ने दी जानकारी
सऊदी अरब के स्थानीय न्यूज पोर्टल Al Mard द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुर्लभ प्रजाति के इस ऊंट को सार्वजनिक नीलामी के लिए रखा गया था. जहां इसकी कीमत 14 करोड़ 23 लाख अंतिम रही. बता दें रमजान के महीने में सऊदी अरब में ऊंट की बलि देने की परंपरा रही है.
HIGHLIGHTS
- रमजान के लिए रखी गई ऊंट की बोली
- दुर्लभ प्रजाति के ऊंट की नीलामी हुई