अंगूर खाना किसे पंसद नहीं है. ये बेहद स्वादिष्ट होता है लोग बड़े चाव के साथ इसे खाते हैं. इसकी खेती देश के कई इलाकों में की जाती है. वहीं भारत में इसके कई किस्में पाई जाती है. अंगूर के दाम उसी क्वालिटी के हिसाब से होती है. लेकिन आज हम बात ऐसे अंगूर की बात करेंगे जिसकी कीमत आपकों हैरान कर देगी. इस अंगूर को खरीदना गरीबों के बस की बात नहीं है. इस लाल अंगूर की खेती सब जगह नहीं होती है. इसे उगाने के लिए खास वातावरण और खास तापमान की जरूरत होती है. इस लाल अंगूर की खेती जापान में होती है. यहां इसके लिए अनुकूल तापमान पाया जाता है. इसके एक गुच्छे की कीमत 150 ग्राम सोना की कीमत के बराबर है.
साइंटिस्टों ने तैयार किया
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रुबी रोमन नाम के अंगूर की. ऐसा माना जाता है कि ये दुनिया की सबसे महंगी अंगूर है. इसकी खेती जपान के इशिकावा एरिया में की जाती है. इस लाल अंगूर के एक गुच्छे का प्राइस लाखों रुपए में होती है. कहा जाता है कि इस रुबी रोमन अंगूर की बिक्री नहीं होती है बल्कि इसकी निलामी की जाती है. इसके खेती करने को लेकर एक रोचक कहानी है. कहा जाता है कि 1995 में इशिकावा एरिया में किसानों ने एग्रीकल्चर साइंटिस्टों से अंगूर की खेती पर रिसर्च करने को कहा. इससे अंगूर की नई किस्म को तैयार किया जा सके. बाद में साइंटिस्टों ने रिसर्च कर ऐसी किस्म तैयार की जो लाल दिखाई देता है और कीमतें लाखो रुपए में.
2016 के बाद बढ़ी कीमतें
साइंटिस्टों ने इस किस्म को तैयार करने के लिए 14 साल लगा दिए. फिर बदलाव होते-होते ये लाल रंग का हो गया. इसके बाद इसका नाम रुबी रोमन रखा गया. कई लोग इसे इशिकावा के नाम से भी जाना जाता है. खास बात ये है कि इसकी खेती 2008 में शुरू की गई. पहली बार इसकी कीमत 700 ग्राम के गुच्छे की 73 हजार रुपए है. लेकिन, 2016 में इसके एक गुच्छे की कीमतों में काफी बढोत्तरी दर्ज की गई. वर्तमान समय में एक गुच्छे की कीमत 9 लाख रुपए हो गई है.
Source : News Nation Bureau