शराब के नशे में बेटे ने की मां की पीट-पीटकर हत्या, पूरा वाकया हैरान कर देगा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा जिले में मंगलवार को शराब के नशे में एक बेटे ने कथित तौर पर मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

शराब के नशे में बेटे ने की मां की पीट-पीटकर हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा जिले में मंगलवार को शराब के नशे में एक बेटे ने कथित तौर पर मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण राज्य में लंबे अंतराल के बाद बीते सोमवार से ही शराब की दुकानें फिर से खोली गई हैं. जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुटपुरा गांव में मंगलवार को शराब के नशे में अमृतलाल गढ़ेवाल (41 वर्ष) ने अपनी मां सुखिन बाई (60 वर्ष) की लाठी से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी.

यह भी पढ़ें: बुरी खबर! हो सकता है कभी कोरोना का वैक्सीन ही ना मिले....

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृत लाल मंगलवार को दोपहर बाद शराब पीकर घर लौटा और अपनी पत्नी से विवाद करने लगा. विवाद से नाराज होकर उसकी पत्नी छोटी बच्ची को साथ लेकर घर से निकल गई. उन्होंने बताया कि जब इसका विरोध अमृत लाल की लकवाग्रस्त मां सुखिन बाई ने किया तो उसने मां को लाठी से पीटना शुरू कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें: बेटी को नींद की गोली देकर सुला देती थी मां, प्रेमी आकर करता था रेप

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमृत लाल को गिरफ्तार कर लिया है. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की शराब दुकानें बंद कर दी गई थीं. राज्य के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के निर्देश के बाद सोमवार, चार मई से शराब दुकानें खोल दी गई हैं. राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और अन्य सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.

यह वीडियो देखें: 

chhattisgarh Murder shocking news Corona Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment