भगवान शिव की पूजा करता है ये मुस्लिम परिवार, पीढ़ियों से करते आ रहें हैं मंदिर की देखभाल

असम के गुवाहाटी के रंगमहल गांव में 500 साल से भी ज्यादा पुराना भगवान शिव का मंदिर है. मंदिर की देखभाल करने वाले मतिबर रहमान ने बताया कि उनका घर मंदिर के पास ही है और यहां हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी भगवान शिव की आराधना करते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
भगवान शिव की पूजा करता है ये मुस्लिम परिवार, पीढ़ियों से करते आ रहें हैं मंदिर की देखभाल
Advertisment

यूं तो हमारा हिंदुस्तान अपनी कई विशेषताओं की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है. जिसमें 'अनेकता में एकता' हमारी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है और इस खूबी की ताजा मिसाल पेश की है गुवाहाटी के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने. जी हां, ये मुस्लिम परिवार बीते कई सालों से यहां मौजूद भगवान शिव के एक मंदिर की देखभाल करता आ रहा है. असम के गुवाहाटी के रंगमहल गांव में 500 साल से भी ज्यादा पुराना भगवान शिव का मंदिर है. मंदिर की देखभाल करने वाले मतिबर रहमान ने बताया कि उनका घर मंदिर के पास ही है और यहां हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी भगवान शिव की आराधना करते हैं.

रहमान की मानें तो मंदिर की देखभाल उनकी कई पीढ़ियां करते आ रही हैं. रहमान ने बताया कि उन्होंने अपने पीढ़ियों की परंपरा को बरकरार रखा है, लिहाजा वे भी भगवान शिव के इस मंदिर की पूरी श्रद्धा के साथ देखभाल करते हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि रहमान रोजाना नमाज अदा करने के बाद मंदिर की साफ-सफाई करते हैं. रहमान ने बताया कि पहले उनके पिता इस मंदिर का रख-रखाव करते थे और उनके निधन के बाद उन्होंने खुद इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. इतना ही नहीं रहमान ने कहा कि उनके बाद उनका बेटा भी इस मंदिर की देखभाल करेगा.

ये भी पढ़ें- हनीमून पर मालूम चली दुल्हन की ऐसी हकीकत, लौटते ही लड़के ने लगा ली फांसी.. सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

आपको जानकर हैरानी होगी कि मंदिर में हिंदू और मुस्लिम के साथ सभी धर्मों के लोग एक साथ पूजा-पाठ करते हैं. गंगा-जमुनी तहजीब पर चार चांद लगा रहा ये मुस्लिम परिवार मंदिर में नियमित रूप से भगवान शिव के सामने दीया भी जलाते हैं. गौरतलब है कि देश की इस खूबी को दर्शाते हुए आए दिन ऐसी शानदार खबरें सामने आती रहती हैं.

Source : Sunil Chaurasia

assam lord-shiva Guwahati Maha Shivratri Shiva Temple shivratri date
Advertisment
Advertisment
Advertisment