8 साल के लापता बच्चे की तलाश कर रही पुलिस को दिखा ऐसा मंजर, पैरों तले खिसक गई जमीन

दिलीप नाम का 8 वर्षीय बच्चा नोएडा के छलेरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि वह एक दिन पहले ही अपने गांव से लापता हुआ था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर 39 थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महामाया फ्लाईओवर के नीचे से एक बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है. फ्लाईओवर के नीचे पानी से भरे एक गड्ढे में 8 साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चे की पहचान हो गई है, वह छलेरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि वह एक दिन पहले ही छलेरा से लापता हुआ था.

ये भी पढ़ें- दोपहर में लंबे समय तक सोने से हो सकती है मौत, शोध में सामने आई सच्चाई

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस. ने बताया कि छलेरा गांव का रहने वाला 8 साल का दिलीप बुधवार को अपने घर से लापता हो गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम उसके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनका बच्चा लापता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार रात महामाया फ्लाईओवर के नीचे पानी से भरे गड्ढे से बच्चे का शव बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- शौच करने गई बच्ची को देखकर दरिंदे की नीयत बिगड़ी, खाली पड़े प्लॉट में ले जाकर किया रेप और फिर...

पुलिस ने बताया कि पानी से भरे गड्ढे में मिले दिलीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता गोपाल की शिकायत पर शुक्रवार को सेक्टर 39 थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दिलीप की हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है और उन्हें मामले से जुड़े कई अहम सुराग भी मिले हैं.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh uttar-pradesh-news Murder noida news Noida Uttar Pradesh police Mahamaya Flyover
Advertisment
Advertisment
Advertisment