अब कागज की बोतल में मिलेगी शराब, स्वास्थ्य के लिए कम होगा हानिकारक

कोरोना काल में कई नए तरह के अविष्कार किए गए हैं. लॉकडाउन में आप में से भी कई लोगों ने बहुत कुछ नया किया होगा, नया सीखा होगा. कई लोगों ने तो नए-नए अविष्कार ही कर दिए. इस दौरान लोगों को वक्त मिला और अपने टैलेंट नए अविष्कार के रूप में उकेर दिया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना (Corona) काल में कई नए तरह के अविष्कार किए गए हैं. लॉकडाउन (Lockdown) में आप में से भी कई लोगों ने बहुत कुछ नया किया होगा, नया सीखा होगा. कई लोगों ने तो नए-नए अविष्कार ही कर दिए. इस दौरान लोगों को वक्त मिला और अपने टैलेंट नए अविष्कार के रूप में उकेर दिया. कहीं पर नारियल के पत्तों से स्ट्रॉ पाइप बनाया जा रहा है, तो कहीं गैजेट्स को कॉन्टेक्टलेस बनाया जा रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों तक शराब की दुकान बंद रहने से शराब प्रेमियों को काफी परेशान होना पड़ा. लेकिन जब खोला गया तो खूब बिक्री हुई. लोगों ने दुकान खुलते ही जमकर खरीददारी की.

यह भी पढ़ें- भारत और EU को मिलकर परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल पर काम करना होगा : यूरोपीय यूनियन

पर्यावरण के लिए अनुकुल है

अब एक अंतरराष्ट्रीय शराब कंपनी ने भी बेहद अनूठा इनोवेशन किया है. यह कंपनी शराब की पैकिंग के लिए कांच की जगह कागज की बोतल का इस्तेमाल करेगी. दरअसल, दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनियों में शामिल डियाजियो अपनी मशहूर व्हिस्की जॉनी वॉकर को कागज की बोतल में पैक करेगी. पर्यावरण को ध्यान में रखकर कंपनी अगले साल से इस नए पैकेजिंग का ट्रायल शुरू करेगी. कंपनी अब शीशे और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने पर जोर दे रही है. कंपनी का कहना है कि उसकी पेपर की बोतल वुड पल्प (लकड़ी की लुगदी) से बनेगी और इसका परीक्षण 2021 में किया जाएगा. आज के समय में कई पेय कंपनियां प्रदूषण कम करने के लिए पेपर की बोतले बनाने पर जोर दे रही हैं. बीयर कंपनी कार्ल्सबर्ग भी पेपर की बोतलें बनाने की तैयारी में है.

corona Offbeat News wine Liquor
Advertisment
Advertisment
Advertisment