Alians On Earth: पृथ्वी पर एलियंस के आने को लेकर हमेशा ही बातें की जाती हैं. कई बार ऐसी घटनाएं भी घटी हैं जिसके बाद माना जाता है कि एलियंस का अस्तित्व होता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से जुड़ा है. छत्तीसगढ़ में बस्तर के पहाड़ों पर रहस्यमयी निशानों के कारण यहां एलियन के आने का अंदेशा लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घने जंगल और पहाड़ियों वाले रास्तों के बीच यहां इंसान को पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. किसी भी अनजान व्यक्ति को यहां किसी जानकार के साथ ही आना होगा.
हाथ में त्रिशूल और सर पर हेलमेट जैसा रेडियो सेंसर
एलियंस के होने वाला यह मामला जिले के गोटीटोला गांव का बताया जा रहा है. यहां लोगों को विशाल चट्टान पर कुछ अजीबोगरीब चित्र मिले हैं. इन चित्रों में इंसान की आकृति से अलग कुछ जीवों का रूप बना है. आकृतियों में जीव के हाथ में त्रिशूल जैसा हथियार और सिर पर हेलमेट जैसा रेडियो सेंसर है. अजीबोगरीब आकृतियों में यूएफओ जैसे चित्र भी बने हैं. माना जा रहा है कि ये सारी बातें एलियन के होने का आधार है. या तो इन्हें किसी इंसान ने एलियन की कल्पना में बनाया है या खुद एलियन ने बनाया है.
ये भी पढ़ेंः नहीं आया फोटोग्राफर तो दुल्हन ने बैरंग लौटाई बारात, बोली नहीं चाहिए ऐसा दूल्हा
हजारों साल पुराने रंगों से बने हैं चित्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन रंगों का इस्तेमाल चित्रों को बनाने के लिए किया गया है वे इतने पक्के हैं कि जल्दी से रिमूव नहीं होते. धूप, बारिश धूल मिट्टी से भी ये निशान नहीं धुलते बल्कि और उभर कर आते हैं. जिसके बाद से माना जा रहा है कि ये रंग 21 वीं सदी के नहीं हो सकते या तो दूसरे ग्रह से आए हैं. आर्कियोलाजिस्ट भी एलियंस के होने की संभावना जता चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- पक्के रंगों से बने हैं आकृतियों के चित्र
- आर्कियोलाजिस्ट भी सर्वे कर चुके हैं