A Man Without Head: कहते हैं इसांन को उसकी आंखों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अक्सर आंखे भी धोखा दे जाती हैं. ऑप्टिकल इल्युजन (Optical Illusion) की तस्वीरें इंसानी दिमाग को चुनौती देती हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की जाती हैं क्योंकि कुछ तस्वीरें इतनी चैलेंजिंग होती हैं कि कोई भी धोखा खा जाए. ऐसी ही एक तस्वीर (Optical Illusion Image) को देख लोग हक्के- बक्के रह गए, जब पहली बार ये तस्वीर सामने आई.
आप भी देखिए ये तस्वीर
Pic Credit: redd.it
इस तस्वीर (Optical Illusion Image) को देख आपने क्या लॉजिक लगाया? एक बार के लिए आपको भी लगा होगा कि कुर्सी पर बैठा ये सिक्योरिटी गार्ड बिना सर वाला है. इस तस्वीर (Optical Illusion Image) को भूतिया बना कर लोगों को डराने के लिए एडिट किया गया हो. जी नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ इंसानी दिमाग का धोखा है.
यह भी पढ़ेंः बत्ती गुल करने की प्रेमी शख्स को मिली ये सजा, गांववालों ने गंजा कर दौड़ाया
इस तस्वीर (Optical Illusion Image) को गौर से देंखेगे तो पाएंगे कि कुर्सी पर बैठा शख्स सिर्फ ऐसे पोस्चर में बैठा है जिससे वह बिना सर वाला नजर आ रहा है. इस तस्वीर (Optical Illusion Image) में नजर आ रहा सिक्योरिटी गार्ड मजे से अपनी नींद पूरी कर रहा है. उसने हाथों को इस पोस्चर में रखा है जिससे लग रहा है वह स्ट्रेट बैठा सामने देख रहा है.
क्या है सच्चाई
दरअसल कुर्सी पर बैठा ये शख्स आम इंसान ही है, जिसका सर भी मौजूद है. इस शख्स की गर्दन कुर्सी के पीछे लटकी हुई है. तस्वीर (Optical Illusion Image) को इस एंगल में लिया गया है कि उसका सर खोज पाना थोड़ा मुश्किल होगा. वहीं पहली बार देखने में वह बिना सर वाला आदमी ही नजर आएगा.
HIGHLIGHTS
- पहली बार देखने में धोखा खा रहे हैं लोग
- बिना सर वाला आदमी लोगों को भूतिया लगा