Double Pregnancy: एक महिला अपने गर्भ में बच्चे को नौ महीने रखती है जिसके कुछ महीनों बाद ही दूसरा बेबी कंसीव किया जा सकता है. वहीं कई बार कुछ महिलाएं दो जुड़वा बच्चों को भी जन्म देती हैं. इस केस में भी दोनों बच्चों का जन्म साधारण तरीके से ही होता है. लेकिन कुछ घटनाएं कई बार अपवाद बन कर सामने आती है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के टेक्सस (Texas, United States)से आ रहा है. एक महिला प्रेग्नेंट होने के बावजूद दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई. वह अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जांच करवाने गई तो उसे मालूम पड़ा कि दूसरा बेबी भी पांच दिन पहले गर्भ में आ गया है.
साथ हुए बच्चे पर जुड़वा नहीं
डॉक्टर्स को इस बारे में पता लगा तो वे भी हैरत में पड़ गए लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये मामला सुपरफीटेशन (Superfetation Case) का है. बता दें सुपरफीटेशन 1 बार प्रेग्नेंसी हॉल्ड करने के बाद बच्चे को जन्म देने तक कंसीव न कर पाने का अपवाद है. ऐसा बहुत कम महिलाओं के साथ होता है. पैदा हुए दोनों बच्चे साथ तो होते हैं औऱ दिखने में भी एक जैसी शक्ल के हो सकते हैं फिर भी दोनों बेबी को ट्विन्स नहीं माना जा सकता. 25 साल की कारा विनहोल्ड का केस भी सुपरफीटेशन का है. उसने दो बच्चों का जन्म दिया है वे एक जैसे दिखते हैं पर ट्विन्स नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः प्यार में दो देशों की सीमा को किया पार, पानी में तैरकर पहुंची, प्रेमी संग लिए फेरे
दोनों प्रेग्नेंसी अलग- अलग
भले ही दूसरे बच्चे में कुछ दिन का गैप हो फिर भी इस तरह की प्रेग्नेंसी को दो बार होना ही माना जाता है. इस तरह के केस में एक भ्रूण का निर्माण होने के बाद कुछ समय बाद अंडो के निषेचित होने से दूसरा भ्रूण भी गर्भ में आ जाता है.
HIGHLIGHTS
- महिला ने दोनों बच्चों को जन्म दिया दे दिया है
- दोनों बच्चे एक जैसे दिखते हैं पर ट्विन्स नहीं हैं
- मामले को सुपरफीटेशन का केस माना डॉक्टर्स ने