Advertisment

OMG: दो पत्नियों ने पति का किया अनोखा बंटवारा, देखकर लोग हैरान

Two wives divided husband: आपने लोगों में संपत्ति, धन और दूसरी चीजों के बंटवारे की बात तो खूब सुनी होंगी. लेकिन पत्नियों के बीच पति के बंटवारे की बात शायद ही सुनी है. जी हां, ग्वालियर से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Two wives divided husband

Two wives divided husband( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Two wives divided husband: आपने लोगों में संपत्ति, धन और दूसरी चीजों के बंटवारे की बात तो खूब सुनी होंगी. लेकिन पत्नियों के बीच पति के बंटवारे की बात शायद ही सुनी है. जी हां, ग्वालियर से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां परिवार न्यायालय में दो पत्नियों ने मिलकर एक पति का बंटवारा किया है. दोनों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि पति तीन दिन एक पत्नी के साथ रहेगा और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ. जबकि रविवार के दिन यह पति पर निर्भर करेगा कि वो किस पत्नी के साथ रहना चाहता है. 

ग्वालियर फैमिली कोर्ट में 6 माह तक चला केस

दरअसल, ग्वालियर फैमिली कोर्ट में 6 माह तक चले इस मामले के अनुसार पति हरियाणा की एक कंपनी में इंजीनियर है. उसकी शादी 2018 में ग्वालियर निवासी युवती के साथ हुई थी, जिसके बाद वह दो साल यानी 2020 तक पत्नी के साथ रहा, लेकिन कोरोना काल में वह अपनी पत्नी को उसके मायके ग्वालियर छोड़ आया और वापस आकर फिर से नौकरी करने लगा. इस बीच उसका ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से अफेयर हो गया और दोनों ने शादी कर ली. वहीं, लॉकडाउन के बाद भी वह अपनी पत्नी को लेने नहीं गया और इस बात पर टालमटोल करने लगा. 

Lokendra Singh Kalvi Death: करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी का निधन

एक दिन खुद अपने पति की कंपनी पहुंच गई पहली पत्नी

पहली पत्नी को जब कुछ शक हुआ तो वह एक दिन खुद अपने पति की कंपनी पहुंच गई. यहां उसको पता चला कि उसके पति ने ऑफिस में काम करने वाली एक अन्य महिला से शादी कर ली है. जिसके बाद दोनों में झगड़ा रहने लगा. जिसके बाद महिला ग्वालियर फैमिली कोर्ट में पहुंची. इस दौरान कोर्ट में काउंसलर हरीश दीवान ने दोनों की काउंसलिंग के लिए बुलाया. हालांकि यह केस 6 माह तक चलता रहा, लेकिन एक दिन दोनों पत्नियों के बीच बातचीत में समस्या का समाधान निकल आया. जिसके अनुसार यह तय हुआ कि पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. जबकि रविवार के दिन पति के मर्जी होगी वो किसके साथ रहना चाहता है. पति ने दोनों पत्नियों को रहने के लिए अलग-अलग घर दे दिया है और दोनों को देखभाल वो खुद करेगा.

HIGHLIGHTS

  • आपने लोगों में संपत्ति, धन और दूसरी चीजों के बंटवारे की बात तो खूब सुनी होंगी
  • लेकिन पत्नियों के बीच पति के बंटवारे की बात शायद ही सुनी है
  • ग्वालियर परिवार न्यायालय में दो पत्नियों ने मिलकर एक पति का बंटवारा किया है
viral news trending news Viral Story viral news breking news viral news social media news breking news viral news Latest Viral News Two wives divided husband wives divided husband gwalior family court India Viral News
Advertisment
Advertisment
Advertisment