Advertisment

कोरोना को मात देकर लौटा एक माह का नवजात, डॉक्टर्स हुए भावुक

जब दोबारा जांचा तो बच्चा संक्रमित मिला. हमने एनएसयूआई में भर्ती किया 48 घण्टे बाद बच्चे में सुधार हुआ शुरू हुआ. हालांकि एतिहातन जब हमने बच्चे के माता-पिता को भी जांचा तो वो भी संक्रमित मिले थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Baby Corona

हल्का बुखार और चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण थे बच्चे में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण को मात देकर एक महीने का शिशु स्वस्थ होकर घर लौटा है. यह वो पल था जहां अस्पताल के डॉक्टर भी खुद को रोने से रोक नहीं पाए. वहीं नम आंखों के बीच एक स्वास्थ्य कर्मी की गोद में बच्चा खेलता हुआ नजर भी आ रहा है. दरअसल दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल हो रहा है. इसी बीच दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बीते हफ्ते एक महीने का शिशु भर्ती हुआ, क्योंकि बच्चे में चिड़चिड़ापन था और हल्का बुखार भी महसूस हो रहा था. हालांकि जब बच्चे के माता-पिता की रिवर्स टेस्टिंग की गई तो वह भी संक्रमित पाए गए थे.

एनएसयूआई में रहा भर्ती
दिल्ली के मूलचंद अस्पताल के नियोनेटोलॉजी और बाल रोग विभाग की सलाहकार डॉ प्रीति चड्ढा ने बताया, 'शिशु बीते सप्ताह शनिवार को अस्पताल आया था. बच्चा रो भी रहा था. हमने तापमान जांचा वो सामान्य मिला. हालांकि हमने सोमवार को फिर जांच करने का विचार किया, बच्चा खाना भी नहीं खा पा रहा था. साथ ही हमने बच्चे को एंटीबायोटिक देना शुरू की. हमने जब दोबारा जांचा तो बच्चा संक्रमित मिला. हमने एनएसयूआई में भर्ती किया 48 घण्टे बाद बच्चे में सुधार हुआ शुरू हुआ. हालांकि एतिहातन जब हमने बच्चे के माता-पिता को भी जांचा तो वो भी संक्रमित मिले थे.'

हर रोज 2-3 बच्चे ऐसे आ रहे हैं सामने
डॉक्टर के मुताबिक, अस्पताल में बीते करीब 15 दिनों में रोजाना ऐसे लक्षणों वाले 2-3 बच्चों को देख रहे हैं, क्योंकि उनमें हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में इलाज की ही सलाह देते हैं. वहीं दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं शुक्रवार को भी 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि अधिक्तर मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • बच्चे के माता-पिता मिले थे कोरोना संक्रमित
  • ऐसे लक्षणों वाले 2-3 बच्चे आ रहे रोज सामने
  • अब बच्चा स्वस्थ होकर वापस लौटा अपने घर
HOSPITAL कोरोना संक्रमित दिल्ली Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Baby बच्चा Delhi Covid-19 नवजात
Advertisment
Advertisment
Advertisment