Advertisment

देखकर हैरान रह गए लोग, जब महिला ने लाखों की कार को गोबर से लीपा

लेकिन अगर यदि आप से कहा जाए कि अपनी चमचमाची कार को आप गोबर से लीप दें तो शायद ही लोग इस बात को हजम कर पाएंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
देखकर हैरान रह गए लोग, जब महिला ने लाखों की कार को गोबर से लीपा

कार के साथ सेजल शाह

Advertisment

गांव और शहर से दूर दराज के इलाकों में हम सभी ने गोबर से घरों को लीपते देखा ही है. लेकिन अगर यदि आप से कहा जाए कि अपनी चमचमाची कार को आप गोबर से लीप दें तो शायद ही लोग इस बात को हजम कर पाएंगे. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं देश की एक महिला के बारे में जिसेने इस गर्मी अपनी लाखों की टोयोटा की लग्जरी कोरोला एल्टिस (Toyota Corolla Altis) कार को गाय के गोवर से लीप दिया.

यह भी पढ़ें- दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बोगी

जी हां अहमदाबाद में रहने वाली सेजल शाह ने अपनी लाखों की कार को गर्मी से बचाने के लिए गोबर से लिप दिया था. इसके बाद कार के साथ उनकी फोटो सोशल साइट पर वायरल हो गई. जिसपर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. कई यूजर्स ने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. सेजल शाह (Sejal Shah) ने इसके जवाब में कहा था कि उन्होंने गर्मी से बचाने के लिए अपनी कार को गोबर से लीप है. उन्होंने कहा, 'यह अहमदाबाद है. यहां 45 डिग्री से ज्यादा तापमान होता है. मैंने कार को गर्मी से बचाने के लिए उसे गाय के गोबर से लीप दिया.'

सेजल शाह ने कहा कि अब जब वह अपनी कार के साथ घर से बाहर निकलती है तो लोग का ध्यान से बरबस ही उनकी तरफ आकर्षित हो जाता है. वह कहती हैं, 'लोग अपने घरों से बाहर निकल आते हैं. गली के मोड़ और सड़क के किनारे खड़े होकर मेरी कार को देखते हैं. मैंने कार को और आकर्षक बनाने के लिए इसके किनारों पर लाल और सफेद रंग से रंगोली भी बना दी है.'

शाह कहती है, 'गोबर की लिपाई उनकी कार के तापमान को सीमित रखती है. इससे यह गर्मियों में सर्द और सर्दियों में गरम महसूस कराती है. यह पर्यावरण को बचाने में मेरा छोटा-सा योगदान है. एक ऐसे समय में जब ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर समस्या बन चुकी है.'

उन्होंने कहा, 'यह न केवल मेरी कार को ठंडा रखता है, बल्कि प्रदूषण को रोकने में भी मदद करता है. कार एसी का उपयोग करते समय निकलने वाली हानिकारक गैसें तापमान में वृद्धि करती हैं, जो ग्लोबल वार्मिंग में योगदान करती हैं. मैं अपनी कार के एसी को बंद रखती हूं क्योंकि गाय का गोबर उसे अंदर से ठंडा रखता है.'

सेजल ने बताया कि कच्चे घरों की दीवारों और फर्श पर गोबर का लेप लगाना ग्रामीण भारत में एक आम बात है और मुझे ये आइडिया उसी से आया. उन्होंने कहा जैसे यह घर के तापमान को सीमित रखता है उसी तरह मेरी कार को भी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

gujarat Gobar toyota Car car par gobar toyota altis car
Advertisment
Advertisment