Advertisment

इंग्लैंड से कोसों दूर अमेरिका जा पहुंचा कबूतर, मालिक के पते से भटका

Pigeon Reach America From England: हाल ही में ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स के पालतू कबूतर के साथ एक हैरतअंगेज घटना घटी.   एलन टॉड (Alan Todd) नाम के ब्रिटिश शख्स का पालतू कबूतर इंग्लैंड से कोसों दूर अमेरिका उड़ान भर बैठा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Pigeon Reach America From England

Pigeon Reach America From England( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Pigeon Reach America From England: कबूतर को लंबी दूरी तय कर लेने वाले पक्षी के लिए जाना जाता है, यही वहज है कि कबूतर को एक संदेश वाहक भी समझा जाता है. प्यार की चिट्ठियों को दूर- दराज इलाके तक पहुंचाने के लिए पहले डाकिया नहीं ये पक्षी ही प्रेमियों के काम आता था. कबूतर से जुड़ा एक हालिया मामला दंग कर रहा है. दरअसल हाल ही में ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स के पालतू कबूतर के साथ एक हैरतअंगेज घटना घटी.  

एलन टॉड (Alan Todd) नाम के ब्रिटिश शख्स का पालतू कबूतर इंग्लैंड से कोसों दूर अमेरिका उड़ान भर बैठा. जबकि उसे अपने मालिक के पास ब्रिटेन (Britain) पहुंचना था. मालिक ने काफी समय तक पक्षी को खोजने की बहुत कोशिश की और अंत में हार मान ली. एलन टॉड (Alan Todd) को डर था कि कबूतर किसी अनहोनी का शिकार हो गया है. लेकिन अचानक उन्हें एक मेल में जानकारी मिलती है कि बॉब अमेरिका आ पहुंचा है. 

मालिक के पास पहुंचना था पहुंचा अमेरिका
दरअसल एलन टॉड (Alan Todd) के पालतू कबूतर को इंग्लैंड के समुद्र में एक द्वीप ग्वेर्नसे से मालिक के पास आना था. ब्रिटेन के ब्लेडन, गेटशेड (Blaydon, Gateshead, Britain) में एलन टॉड (Alan Todd) कबूतर का इंतजार कर रहे थे. इस दूरी को तय करने में कबूतर को 10 घंटों का समय लगना था लेकिन कबूतर मालिक के पास नहीं पहुंचा.एलन टॉड (Alan Todd) को कबूतर की चिंता सताने लगी सारी कोशिशों के बाद उन्हें लगा कि कबूतर किसी अनहोनी का शिकार हो गया. अचानक एक दिन एलन टॉड (Alan Todd) को एक मेल मिलता है जिसमें जानकारी मिलती है कि कबूतर अमेरिका में है.

ये भी पढ़ेंः Boyfriend नहीं उसके पिता से चला चक्कर! पहले रोमांटिक रिलेशनशिप फिर रची शादी

2.8 लाख रुपये खर्चे के बाद पालतू कबूतर पहुंचेगा घर
6 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुके कबूतर को लाने के लिए एलन टॉड (Alan Todd) को करीब 2.8 लाख रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन वे कबूतर के मिलने से बेहद खुश हैं और जल्द ही उसे घर भी लेकर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कबूतर के गले में लगे बैंड और एक माइक्रोचिप की मदद से वह मिल पाया है. एनिमल चैरिटी ऑर्गनाइजेशन ने कबूतर के मिलने पर एलन टॉड (Alan Todd) को इसकी जानकारी दी थी.

HIGHLIGHTS

  • कबूतर घर नहीं पहुंचा तो मालिक को लगा नहीं रहा पक्षी
  • अचानक जानकारी मिली वह कोसों दूर अमेरिका आ पहुंचा
pigeon offbeat Offbeat News latest offbeat news Offbeat Story trending offbeat news Pigeon Reach America From England
Advertisment
Advertisment