Advertisment

लुटेरी दुल्हन निकली एड्स संक्रमित, अब हो रही पूर्व पतियों की तलाश

लुटेरी दुल्हन ने एक-दो नहीं, बल्कि आठ-आठ शादियां करके अपने पति और ससुराल पक्ष को तो लूटा ही. साथ-साथ अब उनकी जान को भी जोखिम में डाल दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Looteri Bride

किसी फिल्म की तरह है लुटेरी दुल्हन की कहानी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

लुटेरी दुल्हन ने एक-दो नहीं, बल्कि आठ-आठ शादियां करके अपने पति और ससुराल पक्ष को तो लूटा ही. साथ-साथ अब उनकी जान को भी जोखिम में डाल दिया है. एक हफ्ते पहले पंजाब के पटियाला में पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन के साथ चार साथी भी पकड़े गए थे. सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन का जब मेडिकल टेस्ट कराया गया, तो वह एचआईवी पॉजिटिव निकली. एचआईवी पीड़ित होने का खुलासा होने पर पंजाब पुलिस के होश उड़ गए. अब पुलिस लुटेरी दुल्हन के सभी पूर्व पतियों की तलाश कर रही है ताकि उनका भी मेडिकल टेस्ट करा एचआईवी की आशंका को निर्मूल किया जा सके. 
 
मेडिकल में निकली एड्स पीड़ित
गौरतलब है कि पटियाला में पुलिस ने 8 शादियां कर ससुराल पक्ष से लूटपाट करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया था. उसके चार साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े थे. पुलिसिया पूछताछ में खुलासा हुआ था कि लुटेरी दुल्हन शादी करने के बाद ससुराल पक्ष से गहने और नकदी लेकर भाग जाती थी. एक हफ्ते पहले पकड़ी गई इस लुटेरी दुल्हन का पुलिस ने एड्स टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. अब पुलिस लुटेरी दुल्हन के शिकार बने उसके सभी पूर्व पतियों की तलाश कर उनका भी एचआईवी टेस्ट कराने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः  Taliban की मदद से IS-KP को खत्म करेगा अमेरिका, सामने आए नए समीकरण

फर्जी घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाती थी
लुटेरी दुल्हन की कार्य़प्रणाली बहुत अलग नहीं थी, बल्कि हिंदी फिल्मों की ही तरह लगती है. वह अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर शादी के इच्छुक युवकों को फंसाती थी. शादी होने के बाद युवती घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर झगड़ा करती थी और फिर पंचायत बुला लेती. राजीनामे के बाद वह मौका पाकर ससुराल परिवार के गहने और नगदी लेकर भाग निकलती. इस काम में उसकी मां भी साथ देती थी. पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन के शिकार हुए 8 में से 3 दूल्हे हरियाणा के हैं. पटियाला के जुलका इलाके में 9वें दूल्हे की तलाश के वक्त वह पकड़ी गई. जहां भी उसने शादी की, वहां सुहागरात के बाद एक हफ्ते रहकर आई. ऐसे में उसके द्वारा ठगे गए दूल्हों पर भी एड्स का खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया फैला रहा फेक न्यूज, SC का केंद्र से सवाल - कैसे रोकेंगे?

9वीं शादी से पहले ही धरी गई पुलिस के हाथों
लुटेरी दुल्हन हरियाणा के कैथल की रहने वाली है और उसकी उम्र 30 साल है. आरोपी महिला की असली शादी 2010 में पटियाला में हुई थी, जिससे उसे तीन बच्चे हुए. उनकी उम्र अब 7 से 9 साल के बीच है. इसके बाद अचानक उसका पति गायब हो गया. इस दुल्हन ने पति से तलाक भी नहीं लिया. चार साल पहले उसने लुटेरी दुल्हन का धंधा शुरू किया, जिसके बाद पंजाब व हरियाणा में कुंवारे, तलाकशुदा या विधुर मर्दों को फंसाकर ठगी करने लगी. फिलहाल वह 9वीं शादी की तैयारी कर रही थी. इस बार उसने देवीगढ़ के एक युवक को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी, जहां वह अपनी हरकत को अंजाम देने से पहले ही पकड़ी गई. लुटेरी दुल्हन ने पंजाब औऱ हरियाणा के तलाकशुदा और कुंवारे लोगों को अपने जाल में फंसाया था. 

HIGHLIGHTS

  • दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामलों में फंसाती थी
  • देवीगढ़ में 9वीं शादी कि फिराक में थी लुटेरी दुल्हन
  • मेडिकल जांच में निकली एड्स पीड़ित, पुलिस के होश गुम
Haryana punjab हरियाणा पंजाब AIDS लुटेरी दुल्हन Looteri Dulhan Ex Husbands एड्स संक्रमित
Advertisment
Advertisment
Advertisment