Advertisment

उत्तर प्रदेश के इस शहर के सर्राफ ने बनाई अनमोल डायमंड रिंग.. गिनीज बुक में नाम हुआ दर्ज

उत्तर प्रेदश का मेरठ में सोने -चांदी का बड़ा कारोबार होता है. ताजा खबर सामने आई है कि मेरठ के हर्षित सर्राफ ने एक अनमोल रिंग बनाई है. हर्षित ने कहा कि मेरी पत्नी और मैंने 2018 में 6,690 हीरे वाली एक अंगूठी के गिनीज रिकॉर्ड बनाने के बारे में पढ़ा था.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
anmol dimond ring

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश( uttar pardesh) में मेरठ के एक सर्राफ ने अब तक की सबसे ज्यादा हीरों वाली एक अंगूठी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में जगह पा ली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद के एक सर्राफ कोटी श्रीकांत के नाम था. जिन्होंने 7,801 हीरों वाली अंगूठी बनाई थी. लेकिन मेरठ के हर्षित बंसल ने ‘मैरीगोल्ड डायमंड रिंग’ (mary gold)बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 8 लेयर वाली 165.45 ग्राम की अंगूठी में 38.08 कैरेट के 12,638 हीरे जड़े हुए हैं. आज तक इससे ज्यादा हीरों वाली रिंग दुनिया में कोई नहीं  बना पाया है. रिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है.

यह भी पढें :दंगल में कुश्ती लड़ते पहलवान की टूटी गर्दन..फिर हो गई..

दरअसल, उत्तर प्रेदश का मेरठ में सोने -चांदी का बड़ा कारोबार होता है. ताजा खबर सामने आई है कि मेरठ के हर्षित सर्राफ ने एक अनमोल रिंग बनाई है. हर्षित ने कहा कि मेरी पत्नी और मैंने 2018 में 6,690 हीरे वाली एक अंगूठी के गिनीज रिकॉर्ड बनाने के बारे में पढ़ा था. उस वक्त मैं मेरठ में अपना स्टोर खोल रहा था. मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया क्योंकि मेरा मकसद हमेशा कस्टमाइज्ड ज्वेलरी बनाने का रहता है. इस शानदार अंगूठी को लेकर उन्होंने 2018 में ही काम शुरू कर दिया था और फरवरी 2020 में इसे पूरा किया. लेकिन हमने देखा कि इससे ज्यादा हीरों की अंगूठी तो हैदराबाद बनी है. हमने फिर काम शुरु किया और 2021 में ऐसी रिंग का निर्माण हो गया. जिसने रिकॅार्ड बना दिया. हर्षित ने एसआरएम यूनिवर्सिटी से बीबीए और एमबीए करने के बाद सूरत से ज्वैलरी डिजाइनिंग सीखी है.

अद्भुत डिजाइन 
हर्षित ने बताया कि हमने हर हीरे का विशेष परीक्षण किया था और वे सभी ईएफ कलर वाले और वेरी वेरी स्लाइटली (वीवीएस) क्लेयरिटी वाले हैं जो कि दुनिया भर में आभूषणों में इस्तेमाल होने वाले हीरों की सबसे अच्छी गुणवत्ता है. यह अंगूठी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल लेबोरेटरी (आईजीआई) द्वारा प्रमाणित है जो वैश्विक स्तर पर हीरे के ज्वेलरी का सर्टिफिकेशन करने वाली सबसे प्रतिष्ठित लैब में से एक है.डिजाइन को लेकर हर्षित ने कहा कि मैं लंबे समय तक इसके लिए डिजाइन तलाशता रहा और आखिरकार यह मुझे मेरे बगीचे में मिली.

भावनात्मक रुप से जुड़ाव 
 एक गेंदे के फूल ने मुझे आकर्षित किया और मैंने इसे अपनी उंगलियों के बीच डालकर देखा कि यह कैसा दिखेगा। बस तभी फैसला किया कि यही मेरा डिजाइन होगा। अंगूठी में प्रत्येक पंखुड़ी विशिष्ट आकार की है और इनमें से कोई भी दूसरे जैसी नहीं है जो इसे और बेमिसाल बनाती है। अंगूठी की कीमत को लेकर उन्होंने कहा, यह अनमोल है. अभी हम इसे अपने पास रखेंगे क्योंकि हम इससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • सबसे ज्यादा हीरों वाली अंगूठी बनाकर बनाया रिकॅार्ड
  • इस अनमोल रिंग में 12,638 हीरे जड़े हैं
  • अब से पहले यह रिकॅार्ड हैदराबाद के श्रीकांत के नाम था
meerut news viral news in hindi mary gold ring uttar pardesh news priceless ring
Advertisment
Advertisment
Advertisment