ब्रह्मांड में हमेशा गूंजती रहती है ये आवाज, सालों की मेहनत के बाद मिली वैज्ञानिकों को कामयाबी

दुनियाभर के वैज्ञानिक ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक रहस्य से पता हटाया है. जिसके पीछे 190 वैज्ञानिकों की 15 साल की कड़ी मेहनत है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Universe

Universe ( Photo Credit : प्रतीकात्मक )

Advertisment

ब्रह्मांड के रहस्यों की जानने की जितनी कोशिशें की जा रही हैं इंसान उसमें उतना ही उलझता जा रहा है. इसी बीच वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि ब्रह्मांड में हमेशा एक आवाज गूंजती रहती है. जो गुरुत्वाकर्षण तरंगों की आवाज है. दरअसल, दुनियाभर के तमाम वैज्ञानिक पिछले 15 सालों से इसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्हें ये सफलता प्राप्त हुई है. बता दें कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने तो बहुत पहले ही गुरुत्वाकर्षण तरंगों के अस्तित्व की बात कही थी. जो अब जाकर सच साबित हुई है. दुनियाभर के खगोलविदों की एक टीम ने गुरुत्वाकर्षण तरंगों की आवाज का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है. इन सात भारतीय वैज्ञानिक भी शामिल हैं.

कैसे मिली कामयाबी

दरअसल, गुरुत्वाकर्षण तरंगों की आवाज का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने लो-पिच वाले दुनिया के 6 रेडियो टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया. पुणे स्थित मेट्रोवेव रेडियो टेलीस्कोप (UGMIT) को भी इसमें शामिल किया गया. वैज्ञानिकों के मुताबिक, ब्रह्मांड में हमेशा एक आवाज गूंजती रहती है. जो गुरुत्वाकर्षण तरंगों की है. गौरतलब है कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने आज से करीब सौ साल पहले ही गुरुत्वाकर्षण तरंगों के बारे में भविष्यावाणी कर दी थी. इस खोज को द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में पिछले महीने छापा गया था.

publive-image

190 वैज्ञानिकों की टीम ने 15 साल तक किया शोध

इस खोज को करने के लिए दुनियाभर के 190 वैज्ञानिकों की टीम को 15 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. तब जाकर गुरुत्वाकर्षण तरंगों की खोज की जा सकी. बता दें कि पुणे स्थित मेट्रोवेव रेडियो टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड से मिलने वाले सिग्नलों की जानकारी जुटाई. जिससे उनकी सटीकता का पता लगा. वैज्ञानिकों की टीम में शामिल एक भौतिक वैज्ञानिक जेवियर सीमेंस का कहना है कि मैं इसे समूह के तौर पर देख रहा हूं. पहले कहा जाता था कि ब्रह्मांड में कोई ध्वनि नहीं है, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब ध्वनि की खोज कर ली है.

ये भी पढ़ें: धरती पर तबाही मचा सकती है चांद पर की गई चीन-रूस की ये गलती, जानिए क्या है पूरा माजरा

क्या होता है गुरुत्वाकर्षण

बता दें कि जब ब्लैक होल आपस में टकराते हैं तो गुरुत्वाकर्षण तरंगें निकलती है. सामान्य भाषा में इसे ऐसे समझा जा सकता है कि गुरुत्वाकर्षण तरंगें किसी भी वस्तु के घूमने से पैदा होती हैं. अल्बर्ट आइंस्टीन ने सालों पहले ही इसकी भविष्यवाणी की थी कि गुरुत्वाकर्षण तरंगें लगभग पूरी तरह से प्रकाश की गति से हर चीज से होकर गुजरती हैं. इस खोज से ब्रह्मांड में एक नया रास्ते खुलेगा जो इसके रहस्यों को समझने में भी मदद करेगा. बता दें कि इस खोज के लिए उत्तरी अमेरिका, यूरोप, चीन, भारत और ऑस्ट्रेलिया में रेडियो दूरबीनों का इस्तेमाल किया गया.

HIGHLIGHTS

  • ब्रह्मांड में गूंजती रहती है ये आवाज
  • 15 सालों की मेहनत के बाद चला पता
  • 190 वैज्ञानिकों की टीम ने किया शोध

Source : News Nation Bureau

Weird News Science News Indian Scientists Science Gravitational Waves
Advertisment
Advertisment
Advertisment