सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला किस्सा इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसे देखकर वैज्ञानिकों के होश उड़ जाएंगे. आपको बता दें कि नीदरलैंड में हुए एक शोध में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के वैज्ञानिकों ने पाया है कि इंसान के खून में माइक्रोप्लास्टिक सामने आए हैं. शोध के बाद यह बताया गया कि प्लास्टिक के बेहद महीन कण खून में पाए गए हैं. यह पता लगते ही मेडिकल साइंस में खलबली मच गई है. अब इसको लेकर कई देशों के वैक्षानिकों ने रिसर्च करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : Yogi Government 2.0: शपथ लेते ही यूपी में ये पांच चीजें हों जाएंगी फ्री, पहली कैबिनेट में हो सकती है घोषणा?
दरअसल, द गार्जियन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ऐसा पहली बार हुआ है और यह बेहद खतरनाक है. शोध के बारे में वैज्ञानिकों ने बताया है कि इसके लिए 22 स्वस्थ लोगों के खून के सैंपल लिए थे. इनमें से 17 के खून से माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं. शोध में शामिल किए गए सभी 22 लोग बिलकुल स्वस्थ थे और उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं थी. इसके बाद भी जब टेस्ट सैंपल में प्लास्टिक के कण निकले तो वैज्ञानिक हैरान रह गए. जिनके खून में प्लास्टिक के कण पाए गए हैं. वे खुद भी अचंभित हैं कि ऐसा आखिर कैसे हुआ है.
रिपोर्ट में नीदरलैंड के प्रोफेसर के हवाले से बताया गया है कि यह काफी शॉकिंग है क्योंकि प्रदूषण की वजह से ऐसा हुआ है कि सांस लेने के साथ इंसान की बॉडी के अंदर प्लास्टिक जाने लगा है. यह धूल के कण की तरह बनकर अंदर चले जाते हैं और इसके बाद बॉडी ऑर्गन्स को अंदर से जाम करने लगते हैं. ये प्लास्टिक के छोटे टुकड़े बॉडी के अंदर जाकर ऑर्गन्स में चिपक जाते हैं और उसे ब्लॉक कर देते हैं. यह आगे चलकर काफी खतरनाक हो सकता है.
Source : News Nation Bureau