Advertisment

SDPI ने इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की, कहा-ये शहर का माहौल बिगाड़ेगा

एसडीपीआई का आरोप है की ऐसे कार्यक्रम असंवैधनिक और गैर कानूनी है, कुछ हिंदू संगठन ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है

author-image
Mohit Saxena
New Update
SDPI

SDPI( Photo Credit : social media)

Advertisment

12 मार्च को कर्नाटक के मंगलुरु शहर के कदरी मैदान में हिंदू जनजागृति समिति ने हिंदू राष्ट्र नाम से एक कन्वेंशन का आयोजन किया है. यहां पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर चर्चा  होनी है, लेकिन अब एसडीपीआई (Social Democratic Party of India) ने इसका विरोध किया है. एसडीपीआई का आरोप है की ऐसे कार्यक्रम असंवैधनिक और गैर कानूनी है, कुछ हिंदू संगठन ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके   शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. एसडीपीआई ने मांग की है की शहर में लगे इस कार्यक्रम के सभी पोस्टर्स और बैनर्स को हटाया जाए और आयोजकों के खिलाफ करवाई की जाए. गौरतलब है की हिंदू जनजागृति समिति पिछले कुछ समय से प्रदेश के कई इलाकों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, हाल ही में 5 मार्च को मंगलुरु से सट्टे बेलथंगड़ी में ऐसे हो एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Case : साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा बाहुबली अतीक अहमद, जानें फिर यूपी पुलिस कैसे करेगी खातिरदारी?

एसडीपीआई   का आरोप है कि इस कार्यक्रम में भी देश को तोड़ने और माहौल बिगाड़ने वाले भाषण दिए गए. एसडीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी रियाज फरांगीपेटे का कहना है कि अगर इस कार्यक्रम को रोका  नहीं गया तो वो इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. ऐसे मामले काफी संवेदनशील हैं. इससे माहौल बिगड़ जाता है. 

जिला प्रशासन इसके खिलाफ करवाई करे

एसडीपीआई की मांग है कि जिला प्रशासन इसके खिलाफ करवाई करे, साथ ही एनआईए ऐसे संगठनों पर UAPA के तहत ऐसे देश विरोधी गतिविधियों पर करवाई करे. इस तरह से हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर किए जा रहे कार्यक्रमों के पीछे क्या मकसद है, इसकी जांच होनी चाहिए. देश की शांति के लिए इनके खिलाफ करवाई होनी चाहिए. अगर जिला प्रशासन और पुलिस कोई करवाई  नहीं करती, एसडीपीआई इस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Karnataka SDPI sdpi leader Riyaz Firangipet spoil the atmosphere of the city SDPI demanded
Advertisment
Advertisment
Advertisment