Advertisment

महिला एक... तीन गांव के पुरुष कांपते हैं थर-थर, जानें क्यों...

बताया जा रहा है कि यह महिला आसपास के लगभग तीन से चार गांव के पुरुषों को झूठे मुकदमे दर्ज कराकर जेल पहुंचा चुकी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
demo

अलीगढ़ में झूठे बलात्कार मामले में फंसाने वाली महिला से ग्रामीण त्रस्त( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना अतरौली क्षेत्र के तीन गांव के लोग दहशत में जीने के लिए मजबूर हैं. गांव वालों के डर की वजह कोई भूत-प्रेत या जंगली जानवर नहीं बल्कि गांव की ही एक महिला है. जिसने लोगों की रातों की नींद उड़ा रखी है. बताया जा रहा है कि यह महिला आसपास के लगभग तीन से चार गांव के पुरुषों को झूठे मुकदमे दर्ज कराकर जेल पहुंचा चुकी है. थाना अतरौली क्षेत्र के गांव काशी महापुर, खुशीपुरा अन्य गांव के लोग अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उन्होंने गांव की इस शातिर महिला के झूठ की कहानी अलीगढ़ एसएसपी के सामने रखी और कहा कि पिछले कई सालों से एक महिला लगातार गांव के युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है.  इस काम में स्थानीय पुलिस भी इस शातिर महिला का साथ दे रही है. जब गांव के लोग इस महिला को कुछ समझाने ने कोशिश करते हैं तो वो बदले में मोटी रकम मांगती है. 

तीन गांव तक फैला महिला का खौफ
ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि इस महिला ने कुछ दिनों पहले जहर खाकर गांव के लोगों को फंसाया था. इस मुकदमे में चार लोगों के नाम हैं, उसमें एक महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे साथ अब तक जेल में बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी महिला पिछले कई दिनों से आसपास के गांव के युवकों को बलात्कार छेड़छाड़ के झूठे मुकदमों में फंसा रही है. फिर मुकदमा वापस लेने पर उसने मोटी रकम मांगती है. स्थानीय पुलिस की मदद से अब तक कई लोगों को यह शातिर महिला जेल भेज चुकी है. गांव वालों ने एसपी को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि महिला के द्वारा 15 जनवरी को एक मुकदमा 21/2021 धारा 324 अतरौली कोतवाली में दर्ज कराया गया था. इस मुकदमे में बाद में 366, 342, 328, 506 के तहत और धाराओं की  बढ़ोतरी करते हुए.  नेहनी उर्फ निशा और उसकी सास कान्ति को जेल भेज दिया था. मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला पीड़ित परिवार से 2 लाख रुपये मांगे थे. 

डीएसपी ने दिए जांच के आदेश
इस मामले पर डीएसपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि एक युवती की मां की तरफ से अतरौली थाने में शिकायत दी गई थी कि उसकी लड़की को घर से उठाकर एक स्कूल में ले जाकर जबरन शराब पिलाई गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. इस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं महिला के खिलाफ जो गांव के लोगों को जबरन फंसाने के आरोप लगे हैं उन सभी आरोपों की जांच भी की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • अलीगढ़ के अतरौली में आतंकी महिला का खौफ
  • रेप के झूठे आरोप में फंसा युवकों को भेज रही जेल
  • ग्रामीणों की आपबीती सुन डीएसपी ने दिए जांच के आदेश
Yogi Adityanath Uttar Pradesh up-police उत्तर प्रदेश Aligarh योगी आदित्यनाथ jail यूपी पुलिस बलात्कार अलीगढ़ Atrauli False Rape झूठे मामले अतरौली
Advertisment
Advertisment