Sister not coming in wedding because of banning her boyfriend : शादी विवाह का मौका ऐसा होता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं. लेकिन परिवार की खास शादी में अगर परिवार के ही सदस्य न आए तो? दरअसल, ब्रिटेन में एक युवती ने अपनी ही बहन की शादी में शामिल होने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसकी बहन ने उसके बॉयफ्रेंड को शादी में आने से मना कर दिया था. ऐसे में गुस्से की वजह से उसने अपनी बहन की शादी से ही दूरी बना ली. रेडइट पर इस बारे में उसी लड़की ने पूरी बात सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रेडइट पर शेयर की पूरी कहानी
एम्मा नाम की लड़की ने पोस्ट पर लिखा, 'मेरी बहन ने मेरी शादी में ही आने से मना कर दिया. मैंने जिस तरह से शादी को लेकर तैयारियां की थी, उस तरह से मेरे लिए ये झटके की तरह था. ऐसे में मैं अपनी शादी में थोड़ा निराश थी. ये मेरे लिए खास मौका था, लेकिन मेरे लिए अच्छा कतई नहीं रहा.' मिरर ने इस बारे में रिपोर्ट भी प्रकाशित की है, जिसमें रेडइट पर लोगों के कमेंट्स को भी शामिल किया गया है. एक व्यक्ति ने लिखा, 'आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. आपको अपनी बहन के बॉयफ्रेंड को बैन नहीं करना चाहिए था. ऐसे में आपकी बहन ने अच्छा फैसला किया. क्योंकि उसमें उसकी कोई गलती नहीं है.'
ये भी पढ़ें : पशु चोरों ने किया पूरे गांव का सफाया, 41 लोगों की गोली मार कर हत्या
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की वजह से थी गुस्सा
एम्मा ने आगे लिखा था, 'एल्ला मेरी बहन का नाम है. वो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है. मुझे ये बात पसंद नहीं आती. वो कभी-कभी मिलने आता है. मुझे दोनों का साथ में कोई भविष्य नजर नहीं आता. इसीलिए मैंने उसे अपनी शादी में आने से मना कर दिया था. मैं चाहती थी कि मेरी शादी में वो लोग ही आएं, जो पूरी जिंदगी हमारे साथ रिश्ता रखें'. एक व्यक्ति ने एम्मा को जवाब में लिखा कि भविष्य की बात कौन जानता है. क्या पता कि आप जिससे शादी कर रही हैं, उसी के साथ आप पूरी जिंदगी न रह पाएं. ऐसे में बहन को नाराज करना कोई अच्छा निर्णय नहीं था. बहरहाल, आप कमेंट बॉक्स में बताएं कि एम्मा के फैसले पर एल्ला ने जो कदम उठाया, क्या वो सही था?
HIGHLIGHTS
- बहन ही नहीं पहुंची अपनी बहन की शादी में
- बहन के बॉयफ्रेंड को शादी में आने से किया था बैन
- बड़ी बहन ने गुस्से में शादी से ही कर लिया किनारा