राजस्थान के मेवाड़ के कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर (Sri Sanwaliyaji Prakatya Sthal Mandir) में चढ़ावे की गिनती हो रही है. दो दिन पहले यानि बीते शुक्रवार को कृष्ण चतुर्दशी के दिन मंदिर की दानपेटी को खोला गया. दानपेटी से पहले दिन 5 करोड़ 94 लाख आठ हजार रुपये नकदी और सोना-चांदी के कई सामान मिले हैं. गौरतलब है कि मंदिर समिति की ओर से हर माह दानपेटी खोली जाती है. रुपयों की गिनती में अकसर 6 से 10 दिन तक का समय लग जाता है. पिछले माह दानपेटी में 6.84 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया था.
150 लोग नोटों की गितनी में शामिल
श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव का कहना है कि इस बार दो माह बाद भंडारा खोला गया है. भंडारे से 5 करोड़ 94 लाख 8 हजार रुपए मिले हैं. 6 बोरों की गिनती अभी भी बाकी है. भेंट कक्ष में 2 करोड़ 3 लाख रुपए मिले. मंदिर के कर्मियों और बैंक के कर्मचारियों ने मिलकर यह गिनती की. कुल 150 लोग इस कार्य में शामिल हुए.
दूसरे दिन गिनती में शनिवार को 2 करोड़ 4 लाख रुपए निकले. इसके अलावा भेंट कक्ष से 775 ग्राम सोना और 8 किलो 150 ग्राम चांदी मिली है. भंडारे से 470 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना और रिकॉर्डतोड़ 29 किलो 246 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी मिली. गिनती अभी भी जारी है. मंदिर मंडल के चेयरमैन कन्हैया दास वैष्णव के अनुसार इस बार 2 माह बाद भंडारा खोला गया. दूसरे दिन भी राजभोग के बाद गिनती शुरू हुई.
चांदी की कई भेंट मिलीं
सांवरा सेठ को इस बार भारी मात्रा चांदी की भेंट चढ़ाई गई हैं. भेंट कक्ष से 8 किलो 150 ग्राम और 29 किलो 246 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी भंडारे से निकली है. यहां से कुल 37 किलो 396 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी निकली है. यह पहली बार इतनी मात्रा में मिली है. कुल सोने के 1 किलो 250 ग्राम गिफ्ट अभी तक मिले है.
Source : News Nation Bureau