Stone River: ये है दुनिया की सबसे विचित्र नदी, जिसमें पानी की जगह बहते हैं पत्थर

Stone River Russia: आपने दुनिया की तमाम नदियों के बारे में सुना होगा. जिमसें कोई बड़ी तो कोई आकार में बेहद कम होगी. किसी का पानी काली तो किसी का एक दम साफ होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की बाकी नदियों से अलग

author-image
Suhel Khan
New Update
Stone River

Stone River Russia( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Stone River Russia: आपने दुनिया की तमाम नदियों के बारे में सुना और पढ़ा होगा. जिसमें से कुछ बेहद बड़ी को कुछ नदियां बहुत छोटी भी होगीं. इन नदियों की कोई न कोई कहानी और इतिहास जरूर रहा होगा. जैसे हमारे देश की गंगा, यमुना, सरयू या फिर सरस्वती नदी. इन सब नदियों के बारे कोई न कोई प्राचीन कहानी है. भारत में बहने वाली 200 नदियों का अलग-अलग इतिहास है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदीं के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन सबसे अलग है क्योंकि इस नदीं में पानी नहीं बहता बल्कि पत्थर बहते हैं. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इस नदी में बहने वाले पत्थरों का आकार भी काफी ज्यादा होता है. ये बात आपको मजाक लग रही होगी. लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि रूस में एक ऐसी नदी है जिसमें पानी की बजाए पत्थर बहते हैं. ये नदी कई किलोमीटर तक फैली है.

ये भी पढ़ें: इंसान नहीं बल्कि यहां आकर पक्षी करते हैं आत्महत्या, कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य

रूस में है स्टोन नदी

दरअसल, हम जिस नदी के बारे में बात कर रहे हैं वो नदी रूस में है. पत्थरों की वजह से ही इस नदी को स्टोन रिवर के नाम से जाना जाता है. इस नदी का नाम इसमें बहने वाले पत्थरों की वजह से ही स्टोन नदी पड़ा है. इस नदी के आसपास देवदार के घनों वृक्षों का जंगल है. जहां आपको हजारों तरह के अनोखे पशु और पक्षी देखने को मिलेंगे.

publive-image

10 टन तक को हेते हैं नदी में पत्थर

बता दें कि रूस में स्थित इस नदी की लंबाई मात्र 6 किलोमीटर है. इसकी चौड़ाई 20 मीटर है. हालांकि कुछ स्थानों पर ये नदी 200 मीटर से भी ज्यादा चौड़ी हो जाती है. इस नदी में बहने वाले पत्थरों में कुछ पत्थरों का वजह 10 टन तक होता है, लेकिन ये सब अलग-अलग आकार के होते हैं. इस नदी की इसी खासियत के चलते लोग दूर-दूर से इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं.

publive-image

कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य

रूस की स्टोन रिवर के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया. क्योंकि 6 किलोमीटर के दायरे में फैले ये पत्थर अलग-अलग आकार के हैं जो नदी के बहने की दिशाओं में मौजूद है. तमाम वैज्ञानिकों ने इन पत्थरों पर शोध किया लेकिन सच्चाई का आज तक पता नहीं चला. शोधकर्ताओं का कहना है कि करीब दस हजार साल पहले पर्वतों की ऊंचाई से टूटे हुए ग्लेशियर के पत्थर पानी के साथ बहकर यहां तक आ गए और उसके बाद यहां आकर जमा हो गए. 

ये भी पढ़ें: इस टाउन के लोगों को चलते-चलते ही आ जाती है नींद, महीनों तक पड़े रहते हैं सड़क पर

Source : News Nation Bureau

russia Weird News river Stone River Mysterious river Russian River
Advertisment
Advertisment
Advertisment