Malabar के Odiyan: वेश बदलने में माहिर जादूगरों की कहानी, जो उड़ा देते दुष्टों के होश
Story of Odiyan clan : जादूगरों की दुनिया बहुत निराली होती है. भारत के नॉर्थ-ईस्ट से लेकर मंगोलिया, चीन, कोरिया में शमन जाति रहती है. ये सीक्रेट कला में माहिर होते हैं. कहते हैं कि असली शमन किसी मुर्दा व्यक्ति की रूह तक को बुला सकते हैं और उसके...
Story of Odiyan clan : जादूगरों की दुनिया बहुत निराली होती है. भारत के नॉर्थ-ईस्ट से लेकर मंगोलिया, चीन, कोरिया में शमन जाति रहती है. ये सीक्रेट कला में माहिर होते हैं. कहते हैं कि असली शमन किसी मुर्दा व्यक्ति की रूह तक को बुला सकते हैं और उसके आखिरी के कुछ घंटों की जानकारी उनसे पा सकते हैं. आज भी ये कला जिंदा है. लेकिन दक्षिणी भारत में भी शमन ( Shamanism in South India ) रहते थे. केरल के मालाबार रीजन में इन्हें ओडियन ( Odiyan ) कहा जाता था. इनका वास आज के मालाबार रीजन में कुछ दशक पहले तक था. कहा जाता है कि बिजली के हर तरफ विस्तार की वजह से ओडियन्स को अपनी कला छिपानी पड़ी है और छिप कर आम लोगों का जीवन जी रहे हैं. ओडियन को रहस्यमयी भी माना जाता है.
दुनिया की लोक कहानियों में मिलता है रेफरेंस
दुनिया की लोक कहानियों में शमनिज्म आज भी जिंदा है. कई सभ्यताओं में इन्हें देवता तक का दर्जा मिला है. यूरोपीय जीवन भी इनसे अछूता नहीं है. तो उत्तर भारत में इच्छाधारी नाग-नागिन की कहानियां भी इनसे मिलती जुलती है, जो कभी इंसानों का वेश बदल लेते हैं, तो कभी नाग का. इनके अंदर अद्वितीय शक्तियां होती हैं, जो इन्हें बाकियों से बहुत बेहतर बना देती है. मालाबार में रहने वाले ओडियन भी इन्हीं में से एक थे. ओडियन भैंसे का रूप धर सकते थे, तो गाय, हिरन, हाथी जैसे जानवरों का. वो बाघ का भी रुप धर सकते थे.
दक्षिण भारत की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन थ्रिलर्स के लिए जाना जाता है. मलयालम अभिनेता मोहनलाल ( Super Star Mohanlal ) बहुत बड़े सुपरस्टार हैं. उन्हें केंद्र में रखकर ओडियन जाति और उसके कारनामों पर इसी नाम से एक फिल्म बनी है. साल 2018 में रिलीज हुई ओडियन फिल्म मलयालम भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. आप इसे हिंदी में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इसे काल्पनिक कहानी कहा है. लेकिन मालाबार की लोक कथाओं में अब भी ओडियन्स का जिक्र आता रहता है. हॉलीवुड में वुल्फ पर बनी फिल्में भी इसी तरह की लोक कथाओं पर आधारित हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में राहुल रॉय स्टारर जुनून, नागिन, नगीना जैसी फिल्मों का उदाहरण भी है. आप भी देख सकते हैं ओडियन नाम की सुपरहिट फिल्म, वो भी हिंदी में...