पुलिसकर्मी को रात में आया यह सपना- अगले दिन पंखे से लटक कर दी जान

परिजनों ने बताया कि प्रभाकरण की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही थी. इलाज के लिए उसने डिपार्टमेंट से 15 दिनों की छुट्टी भी ले रखी थी. परिवार के अनुसार प्रभाकरण को बुरे और डरावने सपने आते थे,​ जिसको लेकर वह बहुत परेशान रहता था

author-image
Mohit Sharma
New Update
suicide

suicide ( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

Advertisment

भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी ने फांसी के फंदे से लटकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार और पड़ोस में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन जब वजह सामने आई तो सब हैरान रह गए. दरअसल, मृतक को पिछले कुछ दिनों से बुरे सपने आ रहे थे. इन सपनों में उसको भूतों का डर सता रहा था. जिसकी वजह से वह काफी डिस्टर्ब रहता था. 

यह घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की बताई जा रही है. यहां 33 साल के पुलिसकर्मी प्रभाकरण ने फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रभाकरण को पिछले कुछ दिनों से भूतों का डर सता रहा था. भूत उसके दिलो दिमाग पर इस कदर हावी हो गए थे कि वह हर समय बौखलाया रहता था. प्रभाकरण अपने पीछे पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है. 

परिजनों ने बताया कि प्रभाकरण की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही थी. इलाज के लिए उसने डिपार्टमेंट से 15 दिनों की छुट्टी भी ले रखी थी. परिवार के अनुसार प्रभाकरण को बुरे और डरावने सपने आते थे,​ जिसको लेकर वह बहुत परेशान रहता था. प्रभाकरण बताता था कि उसको सपने में एक जली हुई महिला दिखाई देती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ ज्योतिषों की भी मदद ली गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके साथ ही वह अपने आप को पूजा वाले कमरे में बंद कर लेता था. 

बताया गया कि घटना के दिन उसकी पत्नी और बच्चे एक शादी समारोह में गए हुए थे और वह घर में अकेला था. परिजनों के जाने के बाद प्रभाकरण में फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार जब वापस आया तो उसका शव लटकता देख उनके होश उड़ गए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Source : News Nation Bureau

Tamil Nadu News In Hindi Tamil Nadu news suicide case Suicide News Suicide on FB Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment