Advertisment

महाराष्ट्र पुलिस ने मनाया बच्चे का जन्मदिन, वजह जानकर हो जाएंगे भावुक

बच्चे के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. दोनों का नवी मुंबई के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. ऐसे में बच्चा अपनी दादी के साथ रह रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
thane police

बच्चे का जन्मदिन मनाते हुए पुणे पुलिस के कर्मचारी( Photo Credit : https://twitter.com/ThaneCityPolice)

Advertisment

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिसकर्मियों ने एक अनोखा उदाहरण पेश करते हुए सात साल के एक बच्चे के घर पहुंच कर उसका जन्मदिन मनाया और बच्चे के मायूस चेहरे पर मुस्कान ला दी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. दरअसल बच्चे के माता पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. दोनों का नवी मुंबई के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. ऐसे में बच्चा अपनी दादी के साथ रह रहा है.

ये भी पढ़ें- पति को बेरहमी से पीट-पीटकर किया अधमरा, 'खूंखार' पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

शिल डायघर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत जाधव ने बताया कि बच्चे के पिता ने सोमवार रात को ट्वीट कर के बताया था कि वह संक्रमण का उपचार करा रहे हैं इस लिए बच्चे के जन्मदिन के मौके पर उसके साथ नहीं है. उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता ने उनसे जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पर 10 पुलिसकर्मियों की एक टीम मंगलवार दोपहर केक और खिलौने ले कर दिवा कस्बे के खारदीपाडा आवासीय परिसर पहुंची.

ये भी पढ़ें- स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े सड़कर कंकाल बन गई लाश, हैरान कर देगी सरकारी अस्पताल की लापरवाही

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को उपहार में क्रिकेट सेट और खिलौने वाली बंदूक दी गई. इस आयोजन ने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला दी. माता पिता के अस्पताल में होने के कारण उसे जरा भी उम्मीद नहीं थी कि उसका जन्मदिन मनाया जाएगा. ठाणे पुलिस ने बाद में ट्विटर पर पूरी घटना का जिक्र किया और जन्मदिन की तस्वीरें भी डालीं.

Source : Bhasha

MAHARASHTRA NEWS maharashtra corona-virus coronavirus Thane News Thane
Advertisment
Advertisment
Advertisment